शिवपुरी। शहर में सोमवार की कावड़ यात्रा निकाली गई। यात्रा आज सुबह 10 बजे डीजे के साथ बाबा नर्मदेश्वर महाकाल मंदिर सिद्धेस्वर से बाणगंगा कीओर रवाना हुई। गंगा मैया भरकर बापस लौटी फिरनर्मदेश्वर महाकाल बाबा का अभिषेक पूजन किया। बता दें कि श्री महाकाल सेना संगठन श्री नर्मदेश्वर महाकाल समिति सिद्धेश्वर शिवपुरी
कुक्कू भाई एवं रवि भाई ने कांवड़ यात्रा आयोजित की थी।
महाकाल सेना की सबसे नन्ही सदस्य जिसने सिद्धेस्वर कॉलोनी से पैदल बाणगंगा और बाणगंगा से पैदल कावड़ लेकर सिद्धेस्वर कॉलोनी नर्मदेश्वर महाकाल मंदिर पर आकर जल अभिषेक किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें