Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: कटा कनेक्शन रात को जोड़ा तो विद्युत कंपनी की चेकिंग टीम दबोचेगी, चोरों पर भी रखेगी नजर

बुधवार, 6 अगस्त 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* पूर्व एवं पश्चिम क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने हेतु चेकिंग टीम सक्रिय
शिवपुरी, 6 अगस्‍त 2025। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत चोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं अनाधिकृत रूप से विद्युत उपयोग रोकने हेतु रात्रिकालीन चेकिंग टीम का गठन किया गया है। यह टीम शिवपुरी शहर के अंतर्गत पूर्व एवं पश्चिम क्षेत्र में रात्रिकालीन समय में निरीक्षण कर कटे हुए कनेक्शनों की जांच करेगी।
मुख्य महाप्रबंधक (व.वि.कं.) ग्वालियर के मौखिक निर्देशानुसार यह दल रात्रिकालीन समय में फील्ड में सक्रिय रहेगा। टीम का दायित्व रहेगा कि काटे गये कनेक्शनों को चेक करना है यदि कटा हुआ कनेक्शन जुडा पाए जाने की स्थिति में है तो फोटो लेना है और उपभोक्ता को कटे हुए कनेक्शन को न जोडने हेतु एवं अवैध रूप से डाली गयी हुकिंग को न करने हेतु समझाइश देना है।  
रात्रिकालीन चेकिंग हेतु गठित टीम में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कर्मचारी पूर्व क्षेत्र / पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत रात्रि 08 बजे से सुबह 04 बजे तक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। नियुक्त कर्मचारियों में सुरक्षा सैनिक राजू यादव– मो. 9575696267, सुरक्षा सैनिक जीतू जाट मो. 9877062294, लाइन हेल्पर (संविदा) चंद्रशेखर उदैनिया मो. 9893681215 तथा लाइन हेल्पर (आउटसोर्स) हरि शंकर यादव मो. 7067980803 रहेंगे।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129