शिवपुरी। नगर में सर्व यादव समाज के द्वारा बड़े उत्साह और उल्लास के साथ अपने आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सर्व यादव समाज के द्वारा भव्य शोभायात्रा-चल समारोह निकाला गया जिसका नगर में अनेकों स्थानों पर नगर के विभिन्न समाजसेवी समाजजनों के अलावा सामाजिक संगठनों ने भी पलक-पांबड़े बिछाकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में निकाले गए भव्य जुलूस का पुष्पवर्षा करते हुए विभिन्न पेय पदार्थों के साथ स्वागत किया गया और इस जुलूस में शामिल भी हुए। हाथी-घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयघोष के साथ पूरा नगर गुंजायमान रहा। इस दौरान लहंगी नृत्य सभी के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके पश्चात चल समारोह समापन स्थल श्रीराधाकृष्ण मंदिर पर सभी श्रद्धालुओं के लिए स्नेहभोज की व्यवस्था की गई।
*गांधी पार्क से प्रारंभ हुई भव्य शोभायात्रा
नगर में सर्व यादव समाज के द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा चल समारोह का यात्रा प्रारंभ स्थल मानस भवन गांधी पार्क से प्रारंभ हुआ जिसमें पैदल, चार पहिया वाहन सहित टे्रक्टर आदि पर सवार होकर यदुजनों के द्वारा डीजे-ढोल और बैण्डों की धुनों पर भगवान श्रीकृष्ण के जयघोष करते हुए भव्य चल समारोह निकाला। इस चल समारोह में सर्व यादव समाज के विभिन्न घटकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में यदुजनों ने सहभागिता की। दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों सहित जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में यदुजन शोभायात्रा में अपने परिजनों के साथ शामिल हुए। यहां डीजे की थाप के साथ पैदल राहगीरों के बीच दुपहिया वाहनों का काफिला और उसके पीछे चार पहिया कारों के साथ पीछे-पीछे किसानों की रीढ़ बड़ी संख्या में टे्रक्टरों का काफिला शामिल रहा। यहां करीब 1 से किमी के लंबे काफिले में मौजूद लेागों की उपस्थिति ने भगवान श्रीकृष्ण के जयघोष के साथ पूरे नगर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भवसागर में डुबोने का कार्य किया।
*कोर्ट रोड़, तात्याटोपे पार्क, राजेश्वरी रोड़, पुरानी शिवपुरी से होते हुए राधाकृष्ण मंदिर पर हुआ समापन
नगर में निकाली गई सर्व यादव समाज की इस भव्य शोभायात्रा का नगर में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ तोरण द्वार, पुष्पवर्षा, पेयजल, पेय पदार्थों के साथ स्वागत करते हुए यह शोभायात्रा कोर्ट रोड़ से प्रवेश करते हुए अस्पताल चौराहा से होकर अग्रसेन चौक, तात्याटोपे पार्क होते हुए राजेश्वरी रोड़ से होकर पुरानी शिवपुरी मार्ग से होकर काली माता मंदिर होते हुए समापन स्थल श्रीराधा-कृष्ण मंदिर पहुंची। जहां सभी यदुजनों के लिए भोजन व्यवस्था की गई। इस दौरान पूरे मार्ग में अनेकों संगठनों और समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा विभिन्न सेवा कार्य कर इस शोभायात्रा की आगवानी करते हुए पुष्पवर्षा पूरे मार्ग में की गई। इस पूरे आयोजन में शामिल सभी यदुजनों के प्रति सर्व यादव समाज के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें