शिवपुरी। पंचायती राज प्रशिक्षण केन्द्र कोठी न . 26 उन्नति सूचकांक (PAI 1.0) वर्ष 2022-23 का विमोचन एवं प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 08 अगस्त 2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव जी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्री अमित सिंह पडरिया जिला सदस्य श्रीमती निशा पालीवाल, जिला सीईओ हिमांशु जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पोहरी ब्रामेन्द्र गुप्ता जी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पंचायत एवं जिला विकास सूचकांक के 9 विषयों पर जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायतों का चयन किया गया। जिसमें सशक्त पंचायत सतत् विकास की अवधारणा के साथ पंचायतों को सशक्त बनाने, उनके कामकाज को पारदर्शी और कुशल बनाने के किए गए कार्य के आधार पर जिले की ग्राम पंचायत को पंचायत विकास सूचकांक( PAI 1.0) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत इंदरगढ़ जनपद पंचायत नरवर को प्रथम पुरस्कार राशि रुपए 11000, ग्राम पंचायत सवोली जनपद पंचायत नरवर को द्वितीय पुरस्कार राशि रुपए 7100, ग्राम पंचायत खेरवास जनपद पंचायत पिछोर को तृतीय पुरस्कार राशि रुपए 5100 तथा शेष 07 ग्राम को राशि रुपए 2100 एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, साथ ही अन्य 10 चयनित ग्राम पंचायत को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए एवं सभी का टीएमपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने सम्मानित पंचायतों के प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा आप सभी ने जो कार्य किए हैं, वे निश्चित ही सराहनीय हैं। अब आवश्यकता है कि आगामी दिवसों में अपने क्षेत्र में शासन की मंशा अनुरूप और बेहतर कार्य करें, ताकि आमजन को इसका सीधा लाभ मिल सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक संकेतकों का उपयोग करके पंचायतों के विकास कार्य करें, ताकि अन्य पंचायतें आपसे प्रेरणा लेकर अपनी पंचायतों को बेहतर बना सकें। उन्होंने कहा कि यह महज सम्मान नहीं, बल्कि एक उदाहरण और चुनौती भी है जिससे बाकी पंचायतों को अपनी कमियों को पहचानकर सुधार की दिशा में प्रयास करना चाहिए। मास्टर ट्रेनर श्री मनीष पांडे एवं श्री कुलदीप शर्मा जी व
डीपीएम आरजीएसए जिला पंचायत शिवपुरी ने उन्नति सूचकांक की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से साझा करते हुए बताया कि पंचायत उन्नति सूचकांक PAI 1.0 स्थानीय समुदायों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करता है। यह 9 प्रमुख विषयों के आधार पर पंचायतों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है। इन विषयों को सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप तैयार किया गया है, जिससे विकास अधिक प्रासंगिक और सार्थक बनता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 के प्रदर्शन के आधार पर जिले की 20 श्रेष्ठ पंचायतों को आज इस कार्यशाला में सम्मानित किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्यगण, लाइन विभाग के अधिकारी, ईटीसी से श्री मनीष पांडे आरजीएस समस्त टीम, पुरस्कृत पंचायत के सरपंच, सचिव आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें