
#धमाका_डिफरेंट_खबर: नपा के पूर्व उपयंत्री और सहायक यंत्री गए जेल, मिली जमानत
शिवपुरी। शहर के वार्डों में कत्तल, गिट्टी, मिट्टी डाले बिना लाखों का ठेकेदार को भुगतान कर दिए जाने के मामले में केस दर्ज होने के बाद हिल स्टेशन से गिरफ्तार नपा के पूर्व उपयंत्री सतीश निगम और सहायक यंत्री जितेंद्र परिहार के लिए मंगलवार का दिन राहत भरी खबर लेकर आया। लेकिन समय चूक जाने से जमानत जेल तक नहीं पहुंची जिसके नतीजे में दोनों को जेल भेज दिया गया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें