बदरवास। भाई बहिन के पवित्र प्रेम के त्यौहार रक्षाबंधन पर जब पूरे देश में बहिनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध रहीं होंगी तब देश की सरहद पर तैनात फौजी सैनिक भाइयों की कलाइयां सूनी न रहें इसके लिए बदरवास के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रधर्म निभा रहे फौजी भाइयों को अपने हाथों से राखियां बनाकर उनके प्रति अपना प्रेम और सम्मान व्यक्त किया।
जानकारी देते हुए शिक्षक गोविन्द अवस्थी ने बताया कि सरहद पर तैनात फौजी सैनिक भाइयों की कलाइयां रक्षाबंधन पर सूनी न रहें इसलिए छात्राओं को राखी भेजने के लिए प्रेरित किया जिससे छात्राएं देश के प्रति अपने कर्तव्य और सेना के जवानों के प्रति अपना सम्मान प्रकट कर सकें।छात्राओं ने अपने हाथों से उत्साहपूर्वक स्नेहसूत्र राखी बनाकर जवानों को भेजी हैं और उनके सुरक्षित, प्रसन्न और कुशलता की मंगलकामना करते हुए स्नेह की पहल कर अपना भगिनी धर्म निभाया है। छात्राओं द्वारा फौजी भाइयों के लिए बनाई इन स्नेहसूत्र राखियों को विद्यालय प्रबंधन ने सेना मुख्यालय पर भेजा है।
शिक्षक गोविन्द अवस्थी ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि फौजी बॉर्डर पर चट्टान की तरह अडिग रहकर राष्ट्ररक्षा कर रहे हैं।इन सैनिकों का हौसला बढ़ाने और रक्षाबंधन त्यौहार की खुशी का अहसास हो इसलिए सभी छात्राएं अपने सैनिक भाइयों की बहिन बनकर अपना फर्ज निभाएं।देश भर से भेजे जाने बाली राखियों को पाकर फौज के जवानों को अपनी बहिनों के स्नेह प्रेम का अहसास होता है।हमें सदैव अपने देश की सेना और निडर सैनिकों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहकर सम्मान का भाव रखना चाहिए।
प्राचार्य चंद्रवीर सिंह सेंगर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्राओं में देशभक्ति की भावना जाग्रत होती है।राखियां पाकर सेना के जवानों का मनोबल बढ़ता है, तथा वे अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए और अधिक प्रेरित होते हैं।
शिक्षक कपिल परिहार ने छात्राओं से कहा कि हमारे सैनिक भाइयों के कारण ही सरहद और देश सुरक्षित है इसलिए हम उत्साह से त्योहारों को मना पाते हैं। इस अवसर पर चंद्रभान श्रीवास्तव,ममता श्रीवास्तव,कपिल परिहार,बसंती मिंज,उदय सिंह,मिथलेश मीणा,विनीता कुशवाह,ममता यादव,राजेश मिश्रा,शशि गुप्ता,शैलेंद्र भदौरिया, महेंद्र कुशवाह,कनक कुशवाह,हरवीर यादव, निर्मला शर्मा,दलवीर सिंह,हितेंद्र कुशवाह, शालिनी श्रीवास्तव, नावेद अली, बलराम परिहार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।
छात्राओं ने की कामना–हमारे फौजी भाई सुरक्षित रहें
कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बदरवास की छात्राओं ने उत्साहित होते हुए कहा कि सीमा पर तैनात हमारे फौजी वीर सैनिक भाई सुरक्षित और सकुशल रहें। रक्षासूत्र राखी भेजकर हम काफी प्रसन्न हैं और हम चाहती हैं कि विद्यालय प्रबंधन के माध्यम से भेजी गई हमारी राखियों हमारे वीर फौजी भाइयों की कलाइयां पर सुशोभित हों। और त्यौहार पर घर न आ पाने से वो उदास न हों।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें