
#धमाका_न्यूज: दीवान चंदेल निवासी खरई ने शिवपुरी हॉस्पिटल पहुंचकर किया रक्तदान
शिवपुरी। जय बजरंग समिति के अध्यक्ष दीवान चंदेल निवासी खरई ने शिवपुरी हॉस्पिटल पहुंचकर रक्तदान किया। रजनी चंदेल खुरका को रक्त की आवश्यकता होने की जानकारी मिलते ही दीवान चंदेल अस्पताल पहुंचे और रक्तदानकिया। रक्तदान महादान को अपना मूलमंत्र मानने वाले दीवान सिंह ने अब तक 50 से 60 बार शिवपुरी मे रक्त दान किया है। 10 बार ग्वालियर, 3 बार दिल्ली, 2 बार गुना, 1 बार झाँसी, 2 बार जयपुर और 2 बार बारा राजस्थान जाकर रक्तदान किया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें