डॉ. उमा जैन वूमेन्स हेल्थ क्लिनिक ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त करते हुए (व्हो), (आईएआरसी), इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ सर्वाइकल पैथोलॉजी एंड कोलपोस्कोपी (आईएफसीपीसी), इंडियन सोसाइटी ऑफ कोलपोस्कोपी एंड सर्वाइकल पैथोलॉजी (आईएससीसीपी), तथा फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसाइटीज़ ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र बनने का गौरव प्राप्त किया है।
अब देशभर के गायनेकोलॉजिस्ट्स को मिलेगा लाभ
अब देशभर से युवा एवं सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा) की रोकथाम, स्क्रीनिंग, कोलपोस्कोपी, बायोप्सी, थर्मल एब्लेशन, क्रायोथैरेपी एवं लेटज जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण शिवपुरी में प्राप्त कर सकेंगे। यह ट्रेनिंग सेंटर हु गाइडलाइन्स पर आधारित व्यावहारिक और क्लिनिकल प्रशिक्षण देगा, जिससे प्रशिक्षु डॉक्टर अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग व समय पर इलाज सुनिश्चित कर सकें। ट्रेनिंग में केस बेस्ड लर्निंग, लाइव डेमोंस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग कैंप की योजना बनाना, काउंसलिंग तकनीक और रिपोर्टिंग कौशल भी सिखाया जाएगा।
डॉ. उमा जैन का 30 वर्षों का अनुभव और समर्पण
डॉ. उमा जैन, जो पिछले 30 वर्षों से शिवपुरी में सेवा दे रही हैं, सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और जागरूकता के क्षेत्र में एक सशक्त प्रेरणा स्रोत हैं। उनके नेतृत्व में अब तक लगभग 14,000 महिलाओं की सर्वाइकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इस अभियान के माध्यम से कई महिलाओं में समय रहते कैंसर का पता लगाकर उन्हें उपचार हेतु कैंसर अस्पतालों में रैफर किया गया, जबकि अनेक मामलों में पूर्व अवस्था में ही पहचान कर प्रभावी इलाज द्वारा उन्हें कैंसर से बचाया गया है।
यह ट्रेनिंग सेंटर, सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर के सहयोग एवं मार्गदर्शन से स्थापित हुआ है, जो देश में सर्वाइकल कैंसर मुक्त समाज की दिशा में एक मजबूत कदम है। आने वाले समय में यह केंद्र न केवल मध्यप्रदेश, बल्कि पूरे भारत के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा और सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
- Dr. Uma Jain's Women's Health Clinic in Shivpuri has been recognized as a National Colposcopy Training Center, a significant achievement for the city and for women's health in India.
- This center, supported by CMHO Dr. Sanjay Rishishwar, will provide training to gynecologists from across the country on cervical cancer prevention, screening, and modern treatment techniques like colposcopy, biopsy, thermal ablation, cryotherapy, and LLETZ.
- Dr. Uma Jain, with 30 years of experience, has been a driving force in cervical cancer prevention and awareness in Shivpuri, having screened approximately 14,000 women.
- The center aims to be a cornerstone in the fight against cervical cancer, not just in Madhya Pradesh but in rural and urban areas throughout India.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें