Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: साथी हाथ बढ़ाना... शिवपुरी के अभिषेक को क्रॉनिक किडनी डिज़ीज़ ऊपर से गंभीर कार्डियक अरेस्ट, जिंदगी और मौत से जूझते बेटे के लिए पिता करुणेश शर्मा की करुण पुकार, तन मन धन से कीजिए दान

मंगलवार, 5 अगस्त 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। प्रिय सहृदयी पाठकों कुछ दिन पहले आप सभी ने शिवपुरी निवासी और पुणे जा बसे कंप्यूटर इंजीनियर संदीप श्रीवास्तव की तबियत बेहद खराब होने पर महंगे खर्च और धन अभाव में उसकी मदद की थी। जिससे संदीप अब खतरे से बाहर होने की जानकारी मिली है। इसी बीच आज एक और दर्द शिवपुरी की शक्तिपुरम खुडा कॉलोनी निवासी करुणेश शर्मा के परिवार के बीच से सामने आया है। उनके बेटे अभिषेक को आप सभी के सहयोग और दुआओं की जरूरत है। 
पढ़िए क्या लिखा है एक बेटे के लिए मजबूर पिता ने
मेरा नाम करुणेश शर्मा है, मैं शिवपुरी में khabarvishesh.com  चलाकर मीडिया के क्षेत्र मे सेवा कर रहा हूं और मैं यह निवेदन भारी मन और टूटी उम्मीदों के साथ लिख रहा हूँ — अपने पुत्र अभिषेक भार्गव, जो केवल 37 वर्ष के हैं, की जान बचाने के लिए। अभिषेक सिर्फ मेरा पुत्र ही नहीं हैं — बल्कि दो प्यारे जुड़वां बच्चों का समर्पित पिता है, एक प्यारा बेटा, और हमारे पूरे परिवार की रीढ़ है।
अक्टूबर 2024 में, हमारी ज़िंदगी उस वक्त बदल गई जब अभिषेक को क्रॉनिक किडनी डिज़ीज़ होने का पता चला। तब से हमारी ज़िंदगी दवाइयों, अस्पताल के चक्कर और हर हफ्ते दो बार की डायलिसिस में बीत रही है। हमें उम्मीद थी कि हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की प्लानिंग  उनके लिए नई ज़िंदगी की शुरुआत होगी। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था।
21 जुलाई को शाम 3:45 बजे, अभिषेक को अचानक गंभीर कार्डियक अरेस्ट हुआ। डॉक्टरों ने CPR देकर उनकी धड़कनें दोबारा शुरू कीं। लेकिन वे अभी भी बेहोश हैं और नोएडा एक्सटेंशन के यथार्थ अस्पताल के ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
एक पिता होने के नाते, मैंने अपनी पूरी ताक़त उनके इलाज में लगा दी है।  उनका ₹5,00,000 का बीमा कवरेज भी पूरी तरह इस्तेमाल हो चुका है। अब हमारे पास ना समय बचा है, ना संसाधन। ICU का खर्च ही प्रतिदिन ₹60,000 है, और  इसीलिए मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूँ — कृपया मदद कीजिए।
 आपकी दान की गई हर छोटी-बड़ी राशि, आपकी दुआ, आपकी संवेदना हमारे लिए अमूल्य है। अगर आप दान नहीं भी कर सकते, तो कृपया इस कहानी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाइए। जितने ज़्यादा लोग इसे पढ़ेंगे, उतनी ही जल्दी हम अभिषेक को दुआ मिलेंगी और हम उसे वापस ज़िंदगी की ओर ला सकेंगे।
आपने दर्द समझने के लिए अपना कीमती समय निकाला उसके लिए दिल से धन्यवाद।
आशा और कृतज्ञता के साथ,
करुणेश शर्मा (पत्रकार )
सर्किट हाउस के पास शक्तिपुरम
शिवपुरी मध्य प्रदेश।
अभिषेक की पत्नी ने भी अपील
*Help my husband fight Acute Kidney Failure*
I’m reaching out in the most difficult moment of our lives. My husband has been fighting kidney failure from over a year now. With what started as a mild infection, suddenly aggravated as a life-threatening situation with Kidney replacement of both the kidneys as the last resort...
To donate - http://m-lp.co/abhishek-703?utm_medium=whatsapp_status_poster&utm_source=app

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129