Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: उत्तरकाशी में गंगोत्री यात्रा के प्रमुख पड़ाव धराली इलाके में बादल फटा, तबाही, आर्मी कैंप प्रभावित, 30 फुट तक जमा मलवा

मंगलवार, 5 अगस्त 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Uttarakhand Cloudburst News Updates :  उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली के पास खीर गंगा नदी के ऊपर मंगलवार को बादल फटने से बाढ़ आ गई, जिससे वहां स्थित 20-25 होटल और होम स्टे बह जाने और 50 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है जबकि इसी इलाके में स्थित आर्मी के कैंप के प्रभावित होने से दस से अधिक जवान लापता बताए जा रहे हैं। CM पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राहत और बचाव कार्यों के लिए राज्य आपदा प्रतिवादन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, जिला प्रशासन की टीम युद्धस्तर पर जुटी हुई हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रभावित इलाके में सभी जरूरी सेवाएं जल्द से जल्द शुरू हों। बिजली विभाग और जल विद्युत निगम मिलकर काम कर रहे हैं। आज रात तक बिजली बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस आपदा में फोन, इंटरनेट और टावरों को नुकसान पहुंचा है, जिसे ठीक किया जा रहा है। सरकार प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है और उन्हें हर तरह की मदद दी जाएगी।
इधर डीएम ने बताया कि इस घटना में अभी तक 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, भूस्खलन में सेना के कुछ जवानों के लापता होने की भी खबर है। ये सभी जवान निचले हर्षिल क्षेत्र में स्थित एक कैंप से लापता हैं।
 घटना के वायरल वीडियो में उत्तरकाशी के धराली गांव की एक पहाड़ी से पानी की तेज धारा बहते हुए कई घरों को बहा ले जाती हुई दिखाई दे रही है, जिसमें भयावह दृश्य सामने आए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए हैं जिनमें लोग दहशत में चीखते-चिल्लाते सुनाई दे रहे हैं। हर्षिल के पास स्थित धराली इलाके में मंगलवार सुबह बादल फट गया। इस घटना में एक गांव बह गया और कई निवासी लापता हो गए हैं। अचानक जल स्तर बढ़ने के बाद स्थानीय बाजार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान की सूचना मिली है, जिसके बाद पुलिस, अग्निशमन विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), और भारतीय सेना ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। आपदा के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं और चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई है। आपदा के बाद धराली में 30 फीट तक मलबा जमा हो गया, जिससे बाजार की कई दुकानें और आसपास के मकान जमींदोज हो गए।
धराली गंगोत्री धाम से 18 किमी दूर
धराली गांव उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित एक छोटा पहाड़ी गांव है। यह गांव भागीरथी नदी के किनारे, हर्षिल घाटी के पास बसा हुआ है।
धराली गांव गंगोत्री यात्रा का एक प्रमुख पड़ाव है। गंगोत्री धाम से पहले यह अंतिम बड़ा गांव है, जहां से लोग आगे की कठिन चढ़ाई के लिए रुकते हैं। तीर्थयात्रियों को यहां रहने और खाने की सुविधा मिलती हैं।
देहरादून से 218 किमी और गंगोत्री धाम से 18 किमी दूर है। अब तक यह सामने नहीं आया है कि आपदा के वक्त यहां कितने लोग मौजूद थे। प्रशासन का कहना है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। 
हरिद्वार में मनसा देवी के पास रेलवे ट्रैक पर लैंडस्लाइड, ट्रेल बंद
हरिद्वार में मनसा देवी के पास रेलवे ट्रैक पर लैंडस्लाइड हुई। इससे दिल्ली, देहरादून रेलवे लाइन बंद होने की खबर है। 
हेलीकॉप्टर स्टैंडबाय मोड में
उत्तराखंड में आपदा राहत और बचाव कार्यों के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों को पूरी तरह तैयार रखा गया है। चंडीगढ़, बरेली और सरसावा एयरबेस पर ये हेलीकॉप्टर स्टैंडबाय मोड में हैं, ताकि किसी भी खतरे या आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। ये हेलीकॉप्टर उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना हो जाएंगे और राहत एवं बचाव अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
कई घर बह गए
गंगोत्री जाने वाले रास्ते पर स्थित धराली के ऊंचाई वाले गांवों में बादल फटने से अचानक बाढ़ आई, जिससे कई घर बह गए और कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। धराली गंगोत्री जाने के रास्ते में मुख्य पड़ाव है और यहाँ कई होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में कहीं बादल फटने के बाद यह विनाशकारी बाढ़ आई। उत्तरकाशी के ज़िला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। हर्षिल से सेना की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129