शिवपुरी। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आज गीता पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस पारंपरिक पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत राखी मेकिंग एक्टिविटी से हुई, जहाँ बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और रचनात्मकता का परिचय देते हुए रंग-बिरंगी राखियाँ बनाई। बच्चों ने कलावा, मोतियों, सितारों सामग्री का उपयोग कर सुंदर राखियाँ तैयार कीं। इसके साथ ही कई अन्य गतिविधियाँ भी आयोजित हुईं जैसे:
रक्षाबंधन पर भाषण प्रतियोगिता, जिसमें बच्चों ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और इस पर्व की सांस्कृतिक महत्ता पर अपने विचार साझा किए।
कविता पाठ, जहाँ बच्चों ने राखी के महत्व को दर्शाती सुंदर कविताएँ प्रस्तुत कीं। पोस्टर मेकिंग, जिसमें बच्चों ने रंगों और शब्दों के माध्यम से रिश्तों की मिठास को चित्रित किया साथ ही यह संदेश भी दिया कि-
*रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, यह भारतीय संस्कृति में रिश्तों की गहराई और भावनाओं की अभिव्यक्ति है। हमें अपने रिश्तों की कद्र करनी चाहिए। बच्चों की भागीदारी, उनकी रचनात्मकता और भावनात्मक जुड़ाव ने इस कार्यक्रम को बेहद सफल और यादगार बना दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें