शिवपुरी। शिवपुरी पब्लिक स्कूल, शिवपुरी में हर साल की तरह इस साल भी अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर और प्राचार्य कीर्ति गाला के स्वागत और सरस्वती पूजन से की गई।
इस अवसर पर विद्यालय की 60 सदस्यीय स्टूडेंट्स काउंसिल का गठन किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों को badges पहनाकर अलंकृत भी किया गया। विद्यालय की हेड गर्ल के रूप में सुश्री जिया सोनी कक्षा बारहवीं और हैडबॉय के रूप में सिद्धार्थ रजक कक्षा बारहवीं का चयन किया गया। जिन्होंने धन्यवाद भाषण के साथ सभी के प्रति आभार प्रस्तुत किया और साथ ही साथ अपने-अपने ध्वज के साथ खड़े सदन के अर्धव्रताकार घेरे में खड़े सदन के कप्तान के साथ डेप्युटी हेड गर्ल गार्गी शर्मा और डेप्युटी हेड बॉय आदित्य रतन और भी अन्य सदस्य कक्षा 1 से 12 तक के कक्षा प्रतिनिधि, खेल, मैगजीन, स्पोर्ट्स आदि के कप्तान,सभी को badges प्रदान किए गए।और इन सभी को प्राचार्य द्वारा शपथ भी दिलाई गई, समारोह का समापन स्कूल संचालक अशोक ठाकुर और प्राचार्य कीर्ति गाला के उत्साहवर्धक भाषण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें