शिवपुरी। इंदौर जिले में आयोजित 1st मध्य प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिवपुरी के 10 वर्षीय संभव अरोरा ने पूरी प्रतियोगिता में बहुत ही शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत कर शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया |
उसकी इस शानदार उपलब्धि पर शिवपुरी जिले के स्पोर्ट्स ऑफिसर के.के.खरे ने माधव खेल स्टेडियम में आमंत्रित कर संभव अरोरा को शील्ड व टीशर्ट प्रदान कर संभव अरोरा को सम्मानित किया |
प्रशिक्षक सुनील जैन व संभव अरोरा के पापा मनीष अरोरा व मम्मी कविता अरोरा को बधाई देते हुए संभव अरोरा से और भी कड़ी मेहनत करने के लिए कहा,ताकि वह अगली प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने में सफल हो |

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें