आज नहीं बल्कि सात दिन का धमाका गवाह
मुक्तिधाम पर बीते करीब सात दिन से तो गहन अंधकार छाया ही है। कलर बाग निवासी देवेंद्र शिवहरे की पुत्री के निधन के बाद अंतिम संस्कार लोगों ने मोम बत्ती मंगवाकर किया था।
उपरोक्त खबर भी प्रकाशित की थी लेकिन कुंभकर्णी निद्रा में लीन कहिए या फिर अपीन ढपली अपने राग में जुट नपा के जनप्रतिनिधि कुर्सी बचाओ रेस में जुट गए है उन्हें जनता, शहर, सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें