
#धमाका_न्यूज: बृजेंद्र सिंह यादव डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी का दतिया, उमेश चंद्र कौरव का शिवपुरी से प्रभारी डिप्टी कलेक्टर ग्वालियर हुआ तबादला
शिवपुरी। भोपाल से आज जारी तबादला सूची में शिवपुरी प्रभावित हुई है। इस क्रम में बृजेंद्र सिंह यादव डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी का दतिया और उमेश चंद्र कौरव का शिवपुरी से प्रभारी डिप्टी कलेक्टर ग्वालियर तबादला हो गया है। इनके स्थान पर अब दो डिप्टी कलेक्टर एक 2017 बैच के संयुक्त कलेक्टर आनंद सिंह राजावत एवम 2019 बैच के डिप्टी कलेक्टर श्री अनुराग निंगवाल निवाड़ी से शिवपुरी आएंगे। इधर श्री सी बी प्रसाद जी ग्वालियर एडीएम बनाया गया है। मुरेना एडीएम का शानदार कार्यकाल रहा। श्री प्रसाद जहा भी रहते है, गरीब वर्ग, मानवता को ध्यान में रखते हुए शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करते है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें