शिवपुरी। जिले के सीनियर एडवोकेट एवं जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी ने इस बार बच्चों के भविष्य से जुड़ी इमारत के घटिया निर्माण को लेकर सीईओ को पत्र लिखा है। ग्राम पंचायत सतनवाडाखुर्द में निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण में गुणवत्ता की कमी का बिंदुबार उल्लेख किया है। जानिए क्या लिखा पत्र।
प्रत्ति,
श्रीमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय, जिला पंचायत शिवपुरी म०प्र०
विषय :- ग्राम पंचायत सतनवाडाखुर्द में निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण के संबध में।
श्रीमान महोदय,
प्रार्थी की ओर से आवेदन पत्र निम्नानुसार प्रस्तुत है :-
1. यह कि, प्रार्थी विगत 35 वर्षों से जिला सत्र न्यायालय शिवपुरी में अधिवक्ता व्यवसाय में संलग्न है प्रार्थी द्वारा शासकीय विभागो में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध लोकायुक्त संगठन, आर्थिक अपराध ब्यूरो आदि में कई प्रकरण दर्ज कराये गये है तथा व्यापक लोकहित से जुड़े कयी मुददो को लेकर प्रार्थी द्वारा विभिन्न जनहित याचिकायें माननीय उच्च न्यायालय राष्ट्रीय हरित अधिकरण आदि में प्रस्तुत की गयी है इस प्रकार प्रार्थी अधिवक्ता "वहिसल ब्लोअर" है। वर्तमान में प्रार्थी जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी का निर्वाचित अध्यक्ष है।
2. यह कि ग्राम पंचायत सतनवाडाखुर्द जनपद पंचायत शिवपुरी द्वारा आदिवासी बस्ती मामौनी में प्राथमिक विदयालय का भवन निर्माण कार्य विगत लगभग तीन वर्ष पूर्व से कराया जा रहा है उल्लेखनीय है कि उक्त विद्यालय के भवन निर्माण हेतु राशि लगभग तीन वर्ष आहरित की गई थी। किन्तु आज दिनांक तक उक्त विदयालय का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। लगभग दो माह पूर्व उक्त विदयालय की आगे की संपूर्ण दीवाल निर्माण के समय ही गिर गई थी इससे स्पष्ट है कि निर्माण कार्य घटिया कार्य निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत सतनवाडा खुद द्वारा करवाया जा रहा है।
3 4 यह कि वर्तमान में उक्त प्राथमिक विदयालय की कक्षायें पप्पू उर्फ महेश आदिवासी के मामौनी स्थित प्रधानमंत्री आवास में लगायी जा | रही है। उक्त विदयालय में लगभग 54 छात्र अध्ययनरत है। जिसमें से संपूर्ण छात्र अनुसूचित जनजाति के छात्र है। म०प्र० शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति के छात्रो के अध्ययन हेतु व्यापक धनराशि पंचायतो को दी जाती है किन्तु पंचायतो द्वारा घटिया निर्माण कार्य कर नौनीहाल के जीवन से खिलवाड की जा रही है।
यह कि ग्राम पंचायत सतनवाडा खुर्द द्वारा उक्त विदयालय के भवन निर्माण में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है उक्त भ्रष्टाचार के कारण भविष्य में कभी भी गंभीर दुर्घटना घटित होकर छात्रो के जीवन के साथ गंभीर घटना घटित हो सकती है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि ग्राम पंचायत सतनवाडाखुर्द द्वारा आदिवासी बस्ती मामौनी में निर्माण कराये जा रहे प्राथमिक विदयालय भवन की समुचित जांच करवायी जाकर दोषी व्यक्तियो के विरूद्ध उचित कार्यवाही किये जाने की आज्ञा प्रदान की जावे।
दिनांक:- 04.08.2025
भवदीय

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें