
#धमाका_अच्छी_खबर: आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट महू, इंदौर में आयोजित होने वाली स्टेट शूटिंग कंपटीशन में शिवपुरी जिले से पहली बार 30 खिलाड़ियों का चयन
शिवपुरी। आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट महू, इंदौर में आयोजित होने वाली स्टेट शूटिंग कंपटीशन में शिवपुरी जिले से पहली बार 30 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह सभी खिलाड़ी खेल परिसर में संचालित शूटिंग अकादमी में खेल परिसर प्रमुख डॉ के के खरे की देखरेख में कोच याकूब सिद्दीकी और हनी जाट से प्रशिक्षण ले रहे हैं। ज़िला राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री वकार रोहिला ने बताया कि यह खिलाड़ी मध्य प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्टेट कंपटीशन में शिवपुरी ज़िला राइफल एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहां यह अपना मिनिमम क्वालीफाइंग स्कोर निकलते हैं तो फिर उनके रास्ते आगे प्री नेशनल के लिए और नेशनल के लिए खुल जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि खिलाड़ियों में से कम से कम 10 खिलाड़ी इस बार प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई कर सकेंगे। उन्होंने शूटिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए और अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेंज उपलब्ध करवाने के लिए खेल परिसर प्रमुख डॉ के के खरे को भी बधाई दी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें