शिवपुरी। जिले के दो शूटर्स ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया है। मुस्कान शेख ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में कांस्य पदक और ज़िले में पदस्त आबकारी निरीक्षक डॉ तीर्थराज भारद्वाज ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीते हैं।
जिला शूटिंग एसोसिएशन के प्रमुख और राष्ट्रीय शूटर वकार रोहिला ने बताया कि दोनों शूटर्स के प्रदर्शन से जिले का गौरव बढ़ा है। इन दोनों शूटर्स को कोच याकूब सिद्दीकी और हनी जाट ने प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने कहा कि अभी और पदक आने की उम्मीद है, जिससे जिले की कामयाबी में और इजाफा होगा। खेल परिसर प्रमुख डॉ. के. के खरे के प्रयासों से खेल परिसर में शूटिंग रेंज पर सभी शूटर्स निरन्तर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इन दोनों शूटर्स की उपलब्धि से जिले में हर्ष का माहौल है और लोगों को उनसे आगे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें