शिवपुरी। देश के प्रमुख तीर्थ बद्रीनाथ धाम में श्री बांके बिहारी सिद्धि विनायक सेवा मण्डल नरवर जिला शिवपुरी द्वारा
26 अगस्त 2025 से श्रीमद भागवत कथा रसोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर शिवपुरी के रेलवे स्टेशन से बीते रोज 108 श्रद्धालु ट्रेन से रवाना हुए। हरिद्वार होते हुए सकुशल बद्रीनाथ सोमवार की शाम पहुंचे। जिसके बाद आज मंगलवार 26 को विशाल कलश यात्रा धाम क्षेत्र में निकाली गई। जो बद्री विशाल के मंदिर पहुंची। इस तरह बद्रीनाथ धाम पर कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा कथा व्यास आचार्य पं. श्री राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री जी नरवर वालों के श्रीमुख से आरम्भ हुई। कथा व्यवस्थापक डॉ सुनील सक्सेना ने बताया कि इस कथा के मुख्य यजमान पंडित सतीश उपाध्याय जी (ग्राम अमरपुर वाले) निवासी शिव कॉलोनी शिवपुरी हैं। जिनके साथ सैकड़ों भक्तकथा श्रवण करने बद्रीनाथ में मौजूद हैं। इधर सतीश जी के बड़े भाई पुरुषोत्तम उपाध्याय ने बताया कि प्रिय भागवत वृन्द, सहर्ष सप्रज्ञय धर्मानुरागी सज्जन वृन्द को ज्ञात हो कि श्री बद्रीनारायण धाम में 108 यजमानों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा रसोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, श्रद्धेय पं. श्री राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री जी व्यास पीठ पर विराजमान होकर अपनी सुधास्तविणी वाणी से कथा अमृतपान करा रहे है, जिससे अपार आनंद की अनुभूति हो रही है। इस पुनीत यज्ञ में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
इस तरह आयोजित होगा कार्यक्रम
श्री बांके बिहारी सिद्धि विनायक सेवा मण्डल नरवर के तत्वावधान में अष्टोत्तरशत भागवत मूल पारायण श्री बद्रीनारायण धाम में श्रीमद् भागवत कथा रसोत्सव कार्यक्रम दिनांक 26 अगस्त से 01 सितम्बर 2025 तक कथा स्थल कंचन रूप होटल, श्री बद्रीनारायण धाम में आयोजित की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें