
#धमाका_डिफरेंट_खबर: जी हां ये शिवपुरी के गीता पब्लिक स्कूल की साहसी, होनहार छात्रा है अवनी रघुवंशी (CB-5th), जिसने 45 फीट हाइट से जिप लाइन करते हुए फहराया तिरंगा और कहा, शान से फहराइये हर घर तिरंगा
शिवपुरी। एक समय था जब स्कूल सिर्फ पढ़ाई तक सीमित थे लेकिन आज बच्चों को हर तरह की विधा में पारंगत किया जा रहा है। जिसे देखकर बड़े महानगर की झलक नजर आती है लेकिन ये कमाल अब शिवपुरी जिले में भी होने लगा है। जी हां ये शिवपुरी के गीता पब्लिक स्कूल की एक साहसी, होनहार छात्रा अवनी रघुवंशी (CB-5th) ने 45 फीट हाइट से जिप लाइन करते हुए तिरंगाफहराया और साथियों से कहा, शान से फहराइये हर घर तिरंगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें