* 200 से अधिक विजेताओं को बांटे पुरस्कार
शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव कार्यक्रम आगे देश की पहचान बनेगा। 40 वर्षो से समिति यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है वह बधाई की पात्र है । उक्त बात जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में कही। कार्यक्रम में संयोजक रामकृष्ण मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जैन, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा , सचिव मुकेश आचार्य, विष्णु सोनी, दिनेश गर्ग मंचासीन थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ आमन्त्रित अतिथियों ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। ततपश्चात सचिव मुकेश आचार्य ने स्वागत भाषण पढ़ा। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से भूपेंद्र विकल, ब्रज दुबे व मुकेश आचार्य ने किया।
इन प्रतियोगिताओ के विजेताओं को मिला सम्मान
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा गणेश महोत्सव कार्यक्रम में हुईं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया उनमें चल झांकी, अचल झांकी, सुंदर मूर्ति, सुंदर विमान, पंडाल, डांस सोलो, ग्रुप डांस, ढोल तांशे, बैंड, मुकेश म्यूजिकल ग्रुप, निर्णायक, जलपान समितियों सहित प्रायोजक शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें