
#धमाका_बड़ी_खबर: पूरन खेड़ी टोल के पास डंपर हाइवा ने मारी असम से चायपत्ती भरकर गुजरात जा रहे कंटेनर में टक्कर, साइड उड़ी तो नजर आने लगे चाय पत्ती के कार्टून, video
शिवपुरी। शिवपुरी गुना फोरलेन स्थित कोलारस पूरणखेड़ी टोल प्लाजा पर मंगलवार को एक सड़क हादसा हो गया। एक डंपर और एक चाय के कंटेनर में हुई जोरदार भिड़ंत में चाय का कंटेनर पूरी तरह से कट गया। कंटेनर असम से चायपत्ती भरकर गुजरात जा रहा था।जिसके अंदर रखे चाय पत्ती के कार्टून बाहर से नजर आने लगे। कंटेनर की बॉडी कटने के साथ कुछ कार्टून भी कट गए जिससे मौके पर चाय पत्ती फेल गई। जनहानि की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे मौजूद डंपर ने कार बचाने के चक्कर में कंटेनर में टक्कर मार दी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें