Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत ने किया इंग्लैंड को पराजित, मोहम्मद सिराज ने लिखी विजय गाथा, बने प्लेयर ऑफ द मैच

सोमवार, 4 अगस्त 2025

/ by Vipin Shukla Mama
IND vs ENG 5th Test लंदन के केनिंग्टन ओवल में सोमवार को रोमांचक मुकाबला हुआ। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर गस एटकिंसन बोल्ड हुए और पूरी भारतीय टीम जश्न मनाने लगी। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में 1000 से ज्यादा गेंदे फेकने के बाद मोहम्मद सिराज नन्हें बच्चे जैसे उछल पड़े। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के साहस का जिक्र किए बिना नहीं रहा जा सकता। वह कंधे में चोट के साथ मैदान पर उतरे थे। मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। हैरी ब्रूक प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। भारत ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रोफी के 5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया।
ओवल टेस्ट मैच जीतने की कहानी टीम इंड‍िया के क्रिकेट इत‍िहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई है। यह मैच जिस तरह भारतीय टीम ने जीता वह सदियों याद रखा जाएगा। सोमवार को पांचवें टेस्ट का आखिरी दिन था। सीरीज में भारत और इंग्लैंड ने दो दो मैच अपने नाम किए। एक मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। इंग्लैंड ने सीरीज के पहले टेस्ट में 5 विकेट से जीत हासिल की थी। भारत ने दूसरा टेस्ट 336 रन के बड़े अंतर से जीता। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 22 रन से भारत को हराया। चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा।
इसे कहते है किस्मत
भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट के चौथे दिन बारिश और खराब रोशनी के चलते 62.3 ओवर का ही खेल हो पाया था। चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड का दूसरी पारी में स्कोर 76.2 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन था। उसे जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी। भारत को मैच जीतने और सीरीज बराबर करने के लिए 4 विकेट की आवश्यकता थी। अंततः 35 रन और 4 विकेट के बीच रेस में भारत ने बाजी मारी।
इस तरह एक रोमांचक सीरीज का अंत रोचक रूप में हुआ। चौथे दिन के खेल के अंतिम चरण तक मैच पूरी तरह से इंग्लैंड के कब्जे में प्रतीत हो रहा था, लेकिन पांचवें दिन जेमी ओवरटन और जेमी स्मिथ के विकेट ने मैच का रुख बदला और भारत ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली। सिराज ने आते ही दिन के अपने पहले ओवर में स्मिथ को पवेलियन भेजा। अगले ओवर में जेमी ओवरटन को एलबीडब्ल्यू किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी जोश टंग को पवेलियन भेजा। गस एटकिंसन बड़े प्रहार कर इंग्लैंड को जल्द से जल्द जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन मोहम्मद सिराज ने 86वें ओवर की पहली गेंद पर गस एटकिंसन को बोल्ड कर भारत की झोली में जीत डाल दी। भारत की ओवल में टेस्ट फॉर्मेट में यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने सितंबर 2021 में इंग्लैंड को 157 रन से हराया था। भारत ने इस मैदान पर अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से 3 में जीत हासिल की है।
एक हाथ से खेलने उतरे क्रिस
इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के साहस का ज़िक्र किए बिना मैच रिपोर्ट पूरी नहीं की जा सकती। वह कंधे में चोट के साथ मैदान पर उतरे थे। वह न सिर्फ दूसरे हाथ से बल्कि सिर्फ एक हाथ से भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार थे। क्रिस वोक्स का बायां हाथ स्वेटर के नीचे छिपा हुआ और दूसरे हाथ में बल्ला, यह एक ऐसी तस्वीर है जो हमेशा याद रहेगी।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129