(देखिए वीडियो)
इटली की दो महिला पर्यटकों की साड़ी खुल गई। वह बार-बार साड़ी बांध रही थीं, लेकिन साड़ी बार-बार खुल जा रही थी। यह देख वहां सुरक्षा में तैनात एक महिला सिपाही ने दोनों की साड़ी बांधी। तब दोनों टूरिस्टों ने सिपाही से साड़ी बांधने और प्लेट्स बनाने का तरीका पूछा और सीखा। ये देखने के बाद लोगों का कहना है हमारे देश में साड़ी का त्याग किया जा रहा है और विदेशी महिलाएं उसे पहनने में रुचि लेकर तरीके भी सीख रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें