जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी अध्यक्ष विजय तिवारी एडवोकेट ने बताया कि दिनांक 13 सितम्बर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिला न्यायालय भवन शिवपुरी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अभिभाषक संघ शिवपुरी द्वारा किया जा रहा है। उक्त मेडीकल केम्प में डॉ० नीरजा शर्मा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ० विवेक विमल (मेडिसिन विशेषज्ञ), डॉ० योगेन्द्र रघुवंशी (मानसिक रोग विशेषज्ञ), डॉ० गोविन्द रावत (दंत रोग चिकित्सक) एवं डॉ० पुनीत वर्मा (नेत्र रोग सहायक), द्वारा रोगियों का परीक्षण कर दवा वितरित की जावेगी। इस कैम्प में बी०पी०, सुगर, एच०व्ही० आदि की जांच भी की जावेंगी।
उल्लेखनीय है कि माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्त्वाकांछी योजना आयुष्मान भारत के तहत उक्त कैम्प में 70 वर्ष से अधिक वृदधावस्था के महिला एवं पुरुषो के आयुष्मान कार्ड भी निःशुल्क बनाये जावेगें। आयुष्मान कार्ड बनवाने के इच्छुक महिला एवं पुरूष कार्ड बनवाने हेतु अपना आधार कार्ड साथ लावें। विजय तिवारी (अध्यक्ष) 119.2025 जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी ने कहा कि अभिभाषक संघ शिवपुरी के समस्त पदाधिकारीगण, उपाध्यक्ष अजय जैन, सचिव दुर्गेश धाकड़, सहसचिव बहादुर रावत, कोषाध्यक्ष रीतेश निगम एवं लाईब्रेरियन लोकेश ओझा द्वारा आमजनता से अपील की गयी है कि 13 सितम्बर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक जिला न्यायालय भवन शिवपुरी में आकर उक्त मेडीकल कैम्प की सुविधा का लाभ उठावें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें