
#धमाका_बड़ी_खबर: छह करोड़ की चरस के साथ पकड़े गए ढाबा संचालक संदीप सरदार के साथ कोलारस और शिवपुरी शहर के करीब 19 बड़े नेता और बड़े लोगों के नाम शामिल होने की खबर!
शिवपुरी। शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ की टीम ने शुक्रवार को छह करोड़ की नेपाल से लाई गई जिस चरस और ढाबा संचालक आरोपी संदीप सरदार के मामले का खुलासा किया उससे प्रदेश भर में धमाका हो गया है। इस बड़ी कामयाबी से पुलिस के हौंसले बुलंद है। इधर कल ही आरोपी के फोटो बड़े नेताओं के साथ वायरल हुए इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वायरल फोटो को ये माना जा सकता है कि वे राष्ट्रीय नेता है और हजारों लोग रोज उनसे मिलते हैं तो किसी के निजी जीवन की सच्चाई से अवगत हों ये जरूरी नहीं लेकिन कोलारस इलाके के विधायक महेंद्र सिंह यादव हो या कोई अन्य नेता उन्हें जरूर तह तक जाने की जरूरत थी लेकिन उन्होंने भूल की और एक नशे का सौदागर बड़े नेताओं के करीब तक जा पहुंचा। खैर शनिवार को इस मामले में एक बड़ी जानकारी ने हैरान कर डाला है जब पुलिस की पड़ताल में शिवपुरी शहर के साथ साथ कोलारस के करीब 19 बड़े नेता और बड़े लोगों के नाम शामिल होने की बात सामने आई है, जिनमें इन सभी के अलावा जिले के एक विधायक के दाएं अंग का भी मोबाइल नंबर आरोपी के साथ लगातार उपयोग में ट्रेस होने की जानकारी सूत्रों ने दी है। यानि कि अगर एसपी अमन सिंह राठौड़ ने इन 19 बड़े नेताओं के साथ बातचीत, डील आदि की पड़ताल की तो कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं! इधर नगर में पुलिस ने उठा धरी शुरू कर दी है। पुलिस ने पतीला चढ़ा दिया है जिसमें भोजन पकने लगा है। ये वो लोग हैं जिनकी मोबाइल ने सरदार संदीप से चोंच लड़ाई है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें