शिवपुरी। ‘समाज को सुसंस्कृत एवम् सभ्य बनाने में शिक्षक की भूमिका अहम होती है, "गुरु कुम्हार शिष्य कुंभ है गढ़ि गढ़ि काढ़े खोट, अंतर हाथ सहाय दे बाहर मारे चोट "शिक्षक ही है जो कुम्हार के समान शिष्य को घड़े की तरह बाहर से ठोकता है और अंदर से सहारा देता रहता है जिससे घड़ा रूपी शिष्य निखरता है और उसका भविष्य उज्ज्वल बनता है।’ यह बात इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की अध्यक्ष विजया राजे चौहान ने शिक्षक दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान करने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के साथ साथ अन्य गतिविधियों जैसे साहित्य, दिव्यांग बच्चों की एजुकेटर, एनएसएस और शिक्षा में सक्रिय रूप से प्रशिक्षित शिक्षकों का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में बाल शिक्षा निकेतन की निदेशक बिंदु छिब्बर जिन्होंने अपने विद्यालय का ना केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपितु कला, संस्कृति, खेलकूद में शिवपुरी जिले में अपना नाम बनाया है, साथ ही इस विद्यालय में पढ़े हुए विद्यार्थी उच्च पदों पर विदेशों में भी विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं, इसके अलावा हैप्पी डेज स्कूल की नीतू धीर जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन छात्र छात्राओं को शिक्षित करने में लगा दिया , शास. माध्य.विद्यालय देहरदा गणेश की प्राचार्या ममता श्रीवास्तव जो अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव प्रयत्न करने को तत्पर हैं, रेणु राय जिन्होंने एनएसएस द्वारा बच्चों को संस्कार और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है, केंद्रीय विद्यालय की उदिता बत्रा जो 15 वर्षों से तन मन से शिक्षा के लिए समर्पित है, हैप्पी डेज स्कूल की वत्सा मेहता जो कड़ी मेहनत करके शिष्यों का जीवन संवार रही हैं और डॉ. उर्वशी राजपूत जो एक स्पेशल चाइल्ड एजूकेटर हैं जिनका अपना एक सेंटर है इन सभी का सम्मान इनरव्हील क्लब एसोसिएशन द्वारा प्रमाण पत्र, इनरव्हील बैग एवम् पौधा देकर किया गया।
इनको भी किया सम्मानित
कार्यक्रम में मोना ढींगरा जो लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान कर रही हैं, एवं राधिका शर्मा स्वस्थ जीवन के लिए योगा प्रशिक्षण दे रही हैं को मुक्ता हार द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की अध्यक्ष विजया राजे चौहान, सचिव स्वाति वर्मा के अतिरिक्त दीप्ति त्रिवेदी, डॉ. सुनीता गौड़, डॉ. अनीता वर्मा,रेनू जैन, सरिता गोयल, रूबी जैन, मोना ढींगरा, राधिका शर्मा उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनीता गौड़ ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें