#धमाका_खास_खबर: 2 सितंबर, पहले सप्ताह में ही वार्षिक टारगेट हुआ पूरा, ऐसे बरसे मेघ, लगातार हो रहा अटल सागर मड़ीखेड़ा जल विद्युत गृह की यूनिट्स से बिजली निर्माण, इस वर्ष अभी तक 91.88 मिलियन यूनिट का हुआ विद्युत उत्पादन
शिवपुरी। इस बार देश के साथ जिले में भी ताबड़तोड़ बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार बारिश ने पिछले कई साल के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। ऐसे में जिले के सबसे बड़े अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम में पानी की आवक शुरू हुई तो जल संसाधन के सजग अधिकारियों ने डेम के किनारे पर स्थित मड़ीखेड़ा बिजली संयंत्र की तीनों मशीनों को रेडी करने का आदेश दिया और तत्परता से बिजली का निर्माण शुरू हो गया। नतीजा ये हुआ है कि इस वर्ष अभी तक 91.88 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया जा चुका है। साथ ही मड़ीखेड़ा जल विद्युत गृह की यूनिट्स ने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य 02 सितंबर (माह के आरम्भ में ही) पूरा कर लिया है। यह कंपनी के कुशल प्रबंधन, सक्षम निर्देशन, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत एवं लगन के साथ साथ जल संसाधन विभाग द्वारा दिए गए निर्बाध जल आपूर्ति से ही संभव हुआ है।
डैम के छह गेट रात को भी खुले
सिंध में पानी की लगातार आवाज और ऊपरी हिस्से में हो रही जोरदार बारिश के नतीजे में डेम के जल द्वारों से पानी छोड़ा जा रहा है। 2345.746 क्यूमेक्स पानी बिजली निर्माण के साथ नदी में छोड़ा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें