शिवपुरी। जिले में माधव टाइगर रिजर्व में टाइगर की मौजूदगी फॉरेस्ट विभाग के हाथों में है लेकिन जंगल के बाहर तेंदुआ दर्शन होना आम बात है। आज जब फोटोग्राफर सुनील कुशवाह के साथी नीरज वाम्या मगरोनी से लौट रहे थे उसी समय मड़ीखेड़ा डेम के आगे पुलिया पर तेंदुआ दिखाई दिया। जो गाय के पास आराम से बैठा था। जैसे ही उनकी जीप की आवाज तेंदुआ ने सुनी और उस पर लाइट गई तो वह पुलिया से नीचे कूदा फिर पास वाली दीवार पर जा चढ़ा।
(देखिए video)
अब भला गाय के पास तेंदुआ की मौजूदगी को क्या माना जाए केर बेर की दोस्ती या घात लगाकर हमला!
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें