शिवपुरी। नगर में गणेश उत्सव की धूम मची है। एक से बढ़कर एक गणेश प्रतिमा तैयार कर स्थापना की गई है जहां सुबह शाम आरती की जाती है और भजन कीर्तन के साथ कई जगह झाकियां भी लगाई जाती हैं। खास बात ये है कि कुछ स्थानों पर
(दोस्तों इंस्टाग्राम पर भी एंबिशन कॉमर्स क्लासेस के आकर्षक गणेश जी छाए हुए हैं)
भगवान की आकर्षक प्रतिमाओं को स्थापित कर पूजा होती है और श्रद्धालु प्रतिमा देखकर वाह वाह करते नहीं थकते। इसी क्रम में नगर के एंबिशन कॉमर्स क्लासेस आदर्श नगर शिवपुरी पर भगवान गणेश जी की बोलती प्रतिमा तैयार की गई। रिद्धि सिद्धि के साथ अनूठी प्रतिमा कोचिंग के युवाओं को बहुत भा रही है जिन्हें Ambition ke Raja नाम दिया है। कोचिंग संचालक सर विकुल जैन ने बताया कि एंबिशन कॉमर्स कोचिंग क्लासेस हर साल भगवान गणेश जी की स्थापना करता है और भक्तिभाव से पूजा की जाती है बाद में विसर्जन भी खास अंदाज में युवाओं की टोली और गाजे बाजे के साथ किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें