Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: एसपी अमन सिंह राठौड़ की सतनवाडा टीम ने आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में फर्जी तरीके से अभ्यार्थी को भर्ती कराने वाले सोल्वर आरोपी राधेश्याम शर्मा को गिरफ्तार कर किया कोर्ट में पेश

शनिवार, 6 सितंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में थाना सतनवाङा पुलिस द्वारा आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में फर्जी तरीके से अभ्यर्थी को भर्ती कराने वाले सोल्वर आरोपी राधेश्याम शर्मा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में आज पेश किया गया। दिनांक 19.06.2025 को कार्यालय सेनानी 18वी वाहिनी विसबल शिवपुरी म०प्र० के पत्र क्रं./18 बटा/विसबल/स्था/1308/2025 दिनाकं 18/06/2025 एवं-पु.मु./2/चयन/स-3/169/2025 दिनांक -21.04.2025 के बिन्दु क्रमांक-5 (ए) के निर्देशानुसार आरक्षक (जीडी) व (रेडियो) भर्ती परीक्षा 2023 में चयनित अभ्यार्थी तेजसिंह भील पुत्र श्री भोन सिंह रोल नं0 9004230826453 आधार नं0 615015463628 के सत्यापन की बारीकी से जाँच में बार बार अपडेट एवं फोटो मिसमेच जैसी अनियमितता पाई जाने पर थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी में अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 420,419 भादवि. 3/4 परीक्षा अधिनियम का आरोपी तेजसिंह भील पुत्र श्री भोन सिंह भील निवासी ग्राम ईमालियापान, थाना मधुसूदनगढ, जिला गुना म.प्र. के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना धारा- 467,468,471,120 (बी) भा.द.वि. इजाफा की गई ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में आरोपी मोनू रावत पुत्र श्री पातीराम रावत निवासी ग्राम बाबडी थाना टैंट्रा जिला मुरैना (म.प्र.) के स्थान पर फर्जी तरीके से लिखित परीक्षा देने वाले सोल्वर आरोपी राधेश्याम शर्मा पुत्र श्री कृष्ण शर्मा उम्र 27 साल निवासी ग्राम अगरा थाना अगरा जिला श्योपुर म.प्र. को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी राधेश्याम शर्मा को आज दिनांक-06.09.2025 को माननीय न्यायालय शिवपुरी में पेश किया गया।
सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में उपनिरी. सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सतनवाडा, सउनि. बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्र.आर.695 निरंजन सिंह गुर्जर, आर. 1138 राहुल बघेल, आर. 1105 बृजबिहारी जाट, आर.619 पवन कुमार, आर. 826 प्रशांत गुर्जर, आर.274 धर्मेन्द्र शर्मा, आर.1164 शिवराज धाकड, आर.521 सौरभ राजावत, आर. 352 महेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा है।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129