ऋषि शर्मा, ओजस्व शर्मा की live रिपोर्ट
शिवपुरी। शहर में इंदौर की तर्ज पर आयोजित होने वाला चल अचल झाकियों से रोशन अनंत चौदस का त्योहार आज शिवपुरी शहर में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। नगर दुल्हन की तरह सजा है। आकर्षक साज सज्जा देखते ही बन रही है।कोर्ट रोड, कमलागंज पर पुड़ी सब्जी, फल, जूस, कचौरी, खिचड़ी, जलेबी का वितरण
जगह जगह खाने पीने की सामग्री के स्टॉल लगाए गए है जिन पर हलवा मूंग दाल का फलौरी गरम-गरम पोहा, कचौड़ी, पूरी सब्जी, खिचड़ीइमरती, गुलाब जामुन, गुजिया सब वितरण हो रहा है और उतने ही उत्साह से भरी संख्या मेंलोग नगर में निकलकर इनका आनंद लेते देखेजा रहे हैं।शहर की व्यवसाई वाली संस्थाएं (रोटरी, लायंस आदि नाम धारी नहीं) खाने- पीने के विभिन्न स्टॉल लगाते हैं, जिसके चलते आज अधिकांश लोग प्रसाद स्वरूप उसे ग्रहण करने आते हैं।
भोपाल से आया तीन लाख में डीजे
शिवपुरी के फिजिकल के राजा के विसर्जन के लिए आयोजकों ने भोपाल से 3 लाख रुपएकिराए पर शानदार डीजे मंगवाया है।
राजेश्वरी रोड, कमलागंज में सबसे अधिक जाम, बायपास पर भी जाम की स्थिति
शहर के माधव चौक पर आज कोतवाली पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है, अन्य थाना पुलिस भी सहयोग कर रही हैं जिससे जाम नहीं लगा लेकिन कमलागंज में एक पट्टी पर विराजे भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा आज देर शाम तक ले जाने के इंतजामों के चलते जब एक पट्टी पर ट्रैफिक रोककर थीम रोड मंडी साइड से चला तो जाम लग गया। काफी देर तक कोई ट्रैफिक पुलिस नहीं दिखाई दी लोग परेशान हुए। बाद में लक्ष्मी निवास पर एक पुलिस कर्मी ट्रैफिक रोकने दिखा। उधर राजेश्वरी रोड पर भी सड़क के किनारे और विराजे भगवान गणेश का पांडाल जो कभी पीछे लगता था इस बार सड़क तक लगाया जिससे रोज आरती के समय और आज विसर्जन के समय हम लगा रहा। यहां ट्रैफिक के जवान नहीं थे। ठीक यही हाल यात्री बसों के आगमन के चलते ग्वालियर वायरस पर भी नजर आए जाम लगता रहा। यहां भी सड़क किनारे सोन चिरैया होटल के सामने और इधर होटल मातोश्री के पास सड़क पर भगवान बिठाने से रोज जाम के हालात बने आज भंडारा होने से भी ट्रैफिक जाम हुआ।
ट्रैफिक अमले ने पहले से कोई कसरत नहीं की, न दी समझाइश
ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव शिवपुरी में तीसरी पारी खेल रहे है। दो बार ट्रांसफर के बाद भी शिवपुरी इतनी भाई है कि फिर शिवपुरी में है लेकिन उनकी पहले वाली चमत्कृत पारी देखने नहीं मिल रही। सिर्फ कभी कभी कोई कारवाई होती है बाकी शहर में हर चौराहे, तिराहे पर ऑटो के अवैध स्टॉपेज बने है जिससे लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है। आज इतने बड़े आयोजन के पहले आयोजकों से मंत्रणा करनी चाहिए थी उन्हें समझाइश देनी थी लेकिन कोई हिम वर्क न होने से लोग परेशान दिखाई दिए।
जिसके चलते मुख्य बाजार, कोर्ट रोड सहित शहर के सभी रास्तों पर जाम जैसे हालात बने रहे।
दो गुटों में बटे आयोजक
शिवपुरी में गणेश सांस्कृतिक समारोह का आयोजन 40 साल से किया जा रहा है, रमेश चंद्र जैन, महेंद्र रावत, स्वर्गीय प्रमोद गर्ग, रामकुमार शिवहरे, तेजमल, रम्मू सोनी, बृज दुबे, मुन्नामित्तल, रमेश शिवहरे, मोहन मधुर, सन्नी गुप्ता आदि ने इसकी शुरुआत की थी बाद में मुकेश आचार्य, तरुण अग्रवाल, विजय चौकसे, सिद्धार्थ लड़ा जैसे कई लोग जुड़े लेकिन जैन के निधन के बाद टकराव दिखने लगा और बीते साल इस्तीफे के बाद इस बार आयोजन समिति दो हिस्सों में बट गई है। एक गुट ने हंस बिल्डिंग के पास न्यू ब्लॉक में मंच बनाया है, जबकि दूसरी समिति ने कस्टम गेट पर ही कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें