
#धमाका_डिफरेंट: ओ रे बाबा, शिवपुरी में मंत्री की तरह काफिला लेकर निकले भगवान गणेश
शिवपुरी। शिवपुरी शहर में मंत्री की तरह काफिला लेकर भगवान गणेश निकले तो लोग देखते रह गए। धर्म के प्रति शिवपुरी वालों की आस्था अनूठी रही है लेकिन भगवान गणेश जी के लिए इस बार जैसे शहर भर के लोगों ने पलक पाबड़ा बिछा दिए। शहर की पॉश द्वारिका पूरी कॉलोनी में भी भगवान गणेश विराजे थे।पूजन अर्चना भजन झाकियां लगी और आखिर अनंत चौदस पर विदाई की बेला आ गई। बस फिर क्या था भगवान गणेश किसी मंत्री की तर्ज पर वाहनों का काफिला लेकर निकल पड़े। कारों की लंबी कतार थी। कॉलोनी के लोग नाचते गाते डीजे के साथ भगवान गणेश जी को विसर्जित करने गए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें