शिवपुरी। श्री अर्धनारीश्वर मंदिर (ब्रह्मलीन सन्त भेरौदास जी का आश्रम) न्यू ब्लॉक शिवपुरी में प्रति वर्ष की भांति पितृ यज्ञ का भव्य आयोजन 7 सितम्बर से 21 सितंबर 2025 तक किया जा रहा है।
श्री अर्धनारेश्वर मंदिर शिवपुरी परिसर में इस वर्ष भी पावन पितृ यज्ञ आयोजन का शुभारंभ बड़े श्रद्धा-भक्ति भाव से किया गया है। आयोजन के अंतर्गत श्रीमद्भगवद्गीता का मूल पाठ, श्रीमद्भागवत कथा पाठ, गजेंद्र मोक्ष्य पाठ एवं विष्णु सहस्रनाम पाठ प्रतिदिन पूरे विधि-विधान से संपन्न हो रहे हैं।
विशेष रूप से 16 दिनों तक नियमित रूप से ब्राह्मण भोजन की व्यवस्था की गई है। जिसमे लगभग 100 ब्राह्मण का भोजन के साथ गरीब असाध्य लोगो को भी भोजन कराया जाता है । इसी के साथ सुहागिल ओर कुंवारे पितरो के निमित्त भोजन श्रंखला बनी हुई है । मंदिर से जुड़े श्रद्धालु भक्तगण इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
गुरु भक्त मंदिर समिति ने बताया कि यह पितृ आयोजन हर वर्ष श्री गुरु देव की कृपा और मार्गदर्शन में पूर्ण श्रद्धा और अनुशासन के साथ संपन्न होता है।
भक्तों का विश्वास है कि इस प्रकार के आयोजन से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है।
प्रतिदिन पितरो के लिए होम तर्पण हवन ओर रुद्र अभिषेक कराया जाता है जो पितरो की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की जाती है ।
सर्व पित्र अमावस्या के दिन ब्राह्मण भोजन के साथ , वस्त्र दान भी किया जायेगा । साथ ही पितरो की विदाई का आयोजन किया जाता है । बैंड बाजो के साथ पितरो की विदाई प्रति वर्ष की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें