बता दें कि कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में एसडीएम आनंद राजावत ने बुधवार को अलग अलग तिथियों में लगाए जाने वाले तीन मेले को लेकर आवेदन करने वाले ठेकेदारों को बोली लगाने आमंत्रित किया था। जिसमें पूरी पारदर्शिता के साथ सभी ठेकेदारों ने बोली लगाई और तीन स्लॉट में मेले की जो दर आई वह इस प्रकार हैं।
*5 अक्टूबर 2025 से 13 नवम्बर जो मेला लगेगा उसकी बोली राशि 15 लाख आई है। ठेकेदार आकाश शिवहरे शिवपुरी।
*21 नवंबर से 30 दिसंबर तक जो मेला आयोजित होगा उसकी बोली राशि 29.55 हजार आई है। ठेकेदार राज किशोर चौहान ग्वालियर।
*7 जनवरी से 15 फरवरी तक जो मेला लगेगा उसकी बोली राशि 10.11 हजार आई है। ठेकेदार सागर खटीक ग्वालियर।
एसडीएम ने की फायदे की ये दूसरी डील
आपको बता दें कि एसडीएम आनंद राजावत जो नगर पालिका के सीएमओ भी हैं उन्होंने इसके पूर्व नगर के अंधकार को दूर करने के लिए जो कदम उठाया वह न सिर्फ फायदे का है बल्कि सरकारी राजस्व की हानि को भी रोकने वाला है। उन्होंने स्ट्रीट लाइट के लिए टेंडर आमंत्रित किए जो ढाई सो रुपए प्रति लाइट के हिसाब से है और उसकी एक वर्ष की गारंटी भी है। जबकि इसके पूर्व नगर पालिका ने यही लाइटें साढ़े चार सौ रुपए में क्रय की थी। नगर के कुछ इलाके और प्रमुख मार्गों पर पसरा अंधकार इस कदम से दूर होने लगा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें