* कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री यशवंत जैन क्लॉथ कंपलेक्स परिवार के 6 सदस्यों श्री यशवंत जैन श्रीमती मधु जैन रितेश जैन श्रीमति शिल्पी जैन आस्था जैन आदित्य जैन ने ब्लड डोनेट किया
शिवपुरी। सेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहने वाली संस्था कपड़ा व्यापार संघ एवं रेडीमेड के संयुक्त प्रयास से रक्त कोष रक्त की कमी को देखते हुए होटल मातेश्वरी पैलेस में विशाल रक्तदान शिविर 7/9/25 रविवार का आयोजन किया जिसमें संघ के 55 लोगों ने ब्लड डोनेट किया एवं 60 लोगों ने आगे ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर ब्लड डोनेट करने का संकल्प लिया
ब्लड डोनेट करने वाले सदस्य नरेश हरियाणी प्रदीप सिंघल श्री मति नीतू सिंघल श्रीमती सेजल हरियाणी अभिषेक जैन दिव्यांश शर्मा नरेंद्र हरियाणी श्रीमती दीपा गुप्ताश्री मति रेणु अग्रवाल राधे गुप्ता काजल शर्मा सलोनी शर्मा सिमरन शिवहरे अमन गोयल विवेक मंगल श्री मति आसना हरियाणी दीपू हरियाणी श्री मति खुशी जैन श्री निकिता बत्रा
जतिन जैन मुकेश गुप्ता लवनीत सिंह श्री मति आसना भसीन राजीव गुप्ता सौरव विरमानी उत्पल शर्मा परमजीत सिंह प्रीतपल सिंह श्री मति मंजू राठौर इशांत सेठी जतिन सेठी श्री मति नेहा सेठी सक्षम गुप्ता छोटे लाल कुशवाह विशाल सिंह ध्रुव भुगड़ा बृज मोहन नामदेव नितिन जैन मनीष अग्रवाल श्री मति रीता अग्रवाल संजय छाबड़ा लखपत धाकड़ गौरव मित्तल आदि ने रक्तदान महादान
किया।
किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें