शिवपुरी। बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि साबिर बाबूजी के सबसे बड़े भाई (थोक सब्जी विक्रेता) हमीद खान बाबूजी का 65 वर्ष की आयु में आज सुबह 4.30 बजे इंतकाल हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास, हम्माल मोहल्ला छावनी शिवपुरी से आज 15 सितम्बर को दोपहर 1.30 बजे कब्रिस्तान रवाना होगी।
शोकजदा
भाई शाहबुद्दीन, शरीफ, बाबूऊदीन, साबिर बाबूजी, साहिर, वासित अली, असलम हुसैन, घुरू ठेकेदार, अकबर राईन, अल्ताफ राईन।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें