शिवपुरी। शहर में सोमवार की दोपहर 12 बजे कुछ महिलाओं और लोगों ने कोतवाली का घेराव कर दिया है और रोना चीखना जारी है। उनके परिवार के 45 वर्षीय मुकेश ओझा की संदिग्ध हाल में मौत के बाद परिजनों का कहना है कि इंडस्ट्रियल एरिया में महेश मित्तल की मिल पर मुकेश काम करने जाता था। आज भी जब उसकी तबीयत खराब थी उसके बाद भी उसे सेठजी अपने साथ ये कहकर ले गए कि बैठे रहना। उनका काम झिरिया मंदिर पर चल रहा था जहां मुकेश मौजूद था। उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसने फोन किया। हम गए तो मिल पर मिला नहीं बाद में कुछ देर बाद उनकी बॉडी झिरिया मंदिर के पास पड़ी मिली। मालिक उसे अस्पताल नहीं ले गया न इलाज करवाया। बाद ने जब हम लोग उनको ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमारे भाई मुकेश की मौत के जिम्मेदार मिल मालिक मित्तल हैं जिन पर केस दर्ज कर कारवाई की जाए। उसकी लापरवाही से मुकेश की मौत हुई है।
महिलाए जोर जोर से रोते हुए मुकेश के चार बच्चों होने और उनके लालन पालन की चिंता जता रही हैं। मौके पर एसडीओपी संजय चतुर्वेदी पहुंच गए हैं जो महिलाओं और लोगों को समझा
रहे हैं उनका कहना है कि मृतक का पीएम करवा रहे हैं जो रिपोर्ट आएगी उससे मौत का कारण पता लग सकेगा। खबर लिखे जाने तक परिजन कोतवाली पर डटे हैं पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी है।
रहे हैं उनका कहना है कि मृतक का पीएम करवा रहे हैं जो रिपोर्ट आएगी उससे मौत का कारण पता लग सकेगा। खबर लिखे जाने तक परिजन कोतवाली पर डटे हैं पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें