
#धमाका_डिफरेंट_खबर: पत्थर और ट्रेक्टर ट्रॉली के पहिए से भी नहीं टूटते नगर में बिकने आए प्लास्टिक के नारंगी टब और तसले, यकीन नहीं है तो देखिए video
शिवपुरी। शहर के कई इलाकों में इन दिनों नारंगी कलर के तसले और टब बिकते नजर आ रहे हैं। मंदसौर के लोग उन्हें बेचने शिवपुरी आए हैं जो एक साथ किसी होटल या धर्मशाला में रुकते हैं फिर दिन में अलग अलग जगह पर इनका व्यवसाय करते हैं। आपको जानकार शायद यकीन न हो कि जो तसले या टब इनके द्वारा विक्रय किए जा रहे हैं वह ट्रेक्टर के पहिए से भी नहीं टूट रहे। नगर में बिकने आए ये टब और तसले वाकई ऐसे हैं ये धमाका को भी यकीन नहीं हुआ तो हमने मौके पर इंटरव्यू ले डाला,देखिए video जिसमें मदन कांची और ग्राहकों के बीच संवाद, ट्रेक्टर और पत्थर से तोड़ने की कोशिश।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें