सात दिन में दूसरी घटना
बता दें कि पोहरी के इन आरोपियों के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्होंने सात दिन में दूसरी बार हमला किया। पुलिस ने कारवाई की थी आरोपी जेल गए लेकिन बाहर आते ही पत्रकार देवीसिंह पर ऑफिस जाते समय तलवारों से हमला किया।
पुलिस ने किया सात पर केस दर्ज
देर शाम पुलिस ने घटना में शामिल सात पर केस दर्ज किया है। आरोपी छममों खान, जावेद खान, जमील खान, बंटी खान, शहजान खान, आमिर खान, अदिल खान के विरुद्ध 1
Sections (धारा (एँ))
भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 109(1)
भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 115(2)
भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 296
भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 351(3)
भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 118(1)
भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 126(2)
भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 191(2)
भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 191(3) के तहत केस दर्ज किया है।
ये लिखी रिपोर्ट
इस समय सूचना है कि प्र. आर. 336 नीरज सेंगर द्वारा देहाती नालसी अप क्र 0/25 धारा 109(1),115(2), 296,351(3),118(1),126 18(1),126(2),191(2). (2), 191(2), 191 (3) बीएनएस की देहाती नालसी असल अपराध कायम हेतु लाकर प्रस्तुत की गई जिसका विवरण निम्न है - देहाती नालसी थाना पोहरी जिला शिवपुरी अप.क्र. 0/25 धारा 109(1), 115(2), 296, 351(3), 118(1), 126(2), 191(2), 191(3) बीएनएस, दिनांक समय घटनाः-19/09/25 के 10/00 बजे, घटना स्थलः पुराने BO ऑफिस के सामने पोहरी नाम फरियादीः- देवी सिंह पुत्र विजय सिंह जादौन उम्र 30 साल नि. किले के अन्दर पोहरी, नाम आरोपीः छम्मो, जावेद, पप्पू उर्फ जमील खान, बंटी खान, शहजान खान, आमिर खान, आदिल खान नि गण किले के अंदर पोहरी, नाम पुलिस अधिकारीः- उपनिरी. चेतन शर्मा थाना पोहरी शिवपुरी विवरण-फरियादी देवीसिंह जादौन ने सीएचसी पोहरी में ईलाजरत अवस्था में बताया की मै आज दिनांक 19.9.25 के 10.00 बजे अपने घर से मोटरसाईकल से आफिस जा रहा था तभी पुराने B.O. आफिस के पास छम्मो खान, जावेद खान, पप्पू उर्फ जमील खान, बंटी खान, शहजान खान, आमिर खान, आदिल खान अपने हाथो में लाठी, लुहांगी, तलवार लिये हुये थे, उन्होने मुझे हाथ देकर रोका मुझसे बोले कि मादरचोद तू ज्यादा नेता बन रहा है। मैने कहा की गाली क्यो दे रहे हो तो सभी ने एक राय होकर जान से मारने की नियत से मुझ पर लाठी, लुहांगी, तलवार से मारपीट करना शुरू कर दिया। जावेद खान अपने हाथ में ली हुई लुहांगी से मेरे दोनो टांगो में मारी जिससे मै नीचे गिर गया, छम्मो, बंटी, शहजान, आमिर खान, आदिल ने मेरी मारपीट लुहांगी लाठी से की जिससे मेरे दोनो हाथो में, पीठ में, मुंह में चोटे आई सभी ने मिलकर बोला की आज तो इसे जान से खत्म कर देते है फिर जावेद ने अपनी कमर में से कट्टा निकाला और जान से मारने की नियत से मुझ पर गोली चलाई मै नीचे झुक गया। फिर वह सभी मुझे छोडकर वंहा से भाग गये। आसपास के लोग मुझे उपचार के लिये अस्पताल पोहरी लेकर आये जंहा मेरा उपचार चल रहा है। रिपोर्ट करता हू कार्यवाही की जावे। हस्ताक्षर अग्रेंजी, निशानी अंगुठा देवीसिंह नोटः-फरियादी के दाहिने हाथ में चोट होने से हस्ताक्षर करने में असमर्थ होने से निशानी अंगुठा लगाया है। उपरोक्त मजबून पर सेअप.क्र.0/2025धारा 109(1), 115(2), 296,351(3), 118(1), 126(2),191(2),191(3) बीएनएस का पाया जाने से अपराध की देहाती नालसी लेख कर प्रआ 336 नीरज सेंगर की असल कायमी हेतु देहाती नालसी सुपुर्द की जाती है। हस्ताक्षर अपठनीय अग्रेजी दिनांक 19.9.25 उपरोक्त विवरण पर से असल अपराध कायम किया जाता है।
राजपूत करणी सेना के ये लोग पहुंचे पोहरी
देवी सिंह जादौन पर हुए हमले के विरोध में राजपूत करणी सेना के बैराड तहसील अध्यक्ष देवेन्द्र चौहान ने इसकी जानकारी प्रदेश प्रभारी श्री राजपूत करणी सेना कुँ अतुल प्रताप सिंह को दी वैसे ही जिला अध्यक्ष निकेत सिंह चौहान प्रदेश सचिव मोंटू तोमर प्रदेश उपाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बैस अपनी पूरी टीम के साथ पोहरी पहुँच गए। राजपूत करणी सेना के पाँच घंटे के संघर्ष के बाद प्रशासन ने अपराधियों के ख़िलाफ़ रासुका, जिला बदर की कार्यवाही और धारा 307 की कार्यवाही की बात कही। साथ ही अपराधियों के मकानों की सीमांकन करके तोड़ने की कार्रवाई करने कहा है। राजपूत करणी सेना ने प्रशासन को दो दिन की चेतावनी दी हैं की सीमांकन करके उनके अवैध अतिक्रमण तोड़े जाए अगर नहीं तोड़े जाते हैं तो करणी सेना पूरी ताकत के साथ फिर पोहरी आएगी फिर प्रशासन नहीं रोक पाएगा बुलडोजर की कार्रवाई करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें