बदरवास। व्यापारियों के गढ़ और मोदी जैकिट के लिए देश भर में ख्यात शिवपुरी जिले के बदरवास के शांत वातावरण में कल दिनदहाड़े हुई एक लूट और मारपीट की घटना ने आज सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद तूफान ला दिया है। नगर के व्यापारियों ने घटना के विरोध में देर रात थाने पर डेरा डाल लिया है। इसी बीच जब थाना प्रभारी से व्यापारियों की कहासुनी हुई तो व्यापारी गुस्से में आ गए है और टी आई को हटाने की मांग कर रहे है। आपको पूरी घटना बताने से पहले ताजा स्थिति बता दें कि थाने पर धरना दे रहे व्यापारियों से संवाद करने पहुंचे कोलारस अनुविभाग के एसडीओपी संजय मिश्रा ने जब व्यापारियों से बातचीत की तो व्यापारी टी आई को हटाने की अपनी मांग पर अड़े है। उनका कहना है कि मांग पूरी होने तक थाने पर ही बैठने की जिद पर अड़े हैं।
पीड़ित व्यवसाई गिर्राज गोयल पुत्र बिमल गोयल (29) निवासी बस स्टेंड बदरवास ने पुलिस को बताया कि वह स्कूटी से गोदाम से दुकान जा रहा था। जैसे ही हरनाम सिंह के बाड़े के पास पहुंचा, तभी सडबूड निवासी ऋषि यादव अपने दो साथियों के साथ आया और 18 सितंबर को पिता के एक्सीडेंट को लेकर विवाद करने लगा।
आरोप है कि गालियां देने से मना करने पर ऋषि यादव ने गिर्राज को धक्का देकर गिरा दिया और उसके बाद तीनों ने मिलकर लात-घूसों से मारपीट की। पीड़ित के मुताबिक हमले में उसके पीठ, कमर और हाथ में चोटें आईं। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसकी सोने की चेन भी छीन ली और जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के दौरान दीपक कुशवाह, नीरज रजक और मोनू प्रजापति ने बीच-बचाव किया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर घटना को लेकर व्यापारी के समर्थन में सभी थाने जा पहुंचे और ठोस करवाई की मांग की लेकिन इसी बीच टी आई से कहासुनी हुई तो बवाल मच गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें