
#धमाका_अलर्ट: आजकल के आधुनिक युग में फर्नीचर हो या भवन निर्माण बेहद महंगा हो गया है। लोग दिल खोलकर पैसा लगाते हैं और अत्याधुनिक तरीके से घर को सजाते हैं लेकिन इस निर्माण में यदि दीमक लग जाए तो लाखों का नुकसान होने के चांस बढ़ जाते हैं। इसलिए हमें भवन निर्माण, गोदाम, ऑफिस आदि के निर्माण से पहले दीमक का ट्रीटमेंट जरूर करवाना चाहिए। बात शिवपुरी की करें तो बेहद कम बजट में दीमक का स्थाई इलाज संभव है। एक्सपर्ट योगेश राठी जी जो कि राठी एंड राठी पेस्ट कंट्रोल जलमंदिर मार्केट, गांधी कॉलोनी मोड शिवपुरी के संचालक हैं आप दीमक का शर्तिया सफाया करते हैं। उनसे धमाका न्यूज के एडिटर चीफ विपिन शुक्ला ने बातचीत की। सुनिए क्या बोले योगेश राठी
शिवपुरी। दोस्तों आजकल के आधुनिक युग में फर्नीचर हो या भवन निर्माण बेहद महंगा हो गया है। लोग दिल खोलकर पैसा लगाते हैं और अत्याधुनिक तरीके से घर को सजाते हैं लेकिन इस निर्माण में यदि दीमक लग जाए तो लाखों का नुकसान होने के चांस बढ़ जाते हैं। इसलिए हमें भवन निर्माण, गोदाम, ऑफिस आदि के निर्माण से पहले दीमक का ट्रीटमेंट जरूर करवाना चाहिए। बात शिवपुरी की करें तो बेहद कम बजट में दीमक का स्थाई इलाजसंभव है। एक्सपर्ट योगेश राठी जी जो कि राठी एंड राठी पेस्ट कंट्रोल जलमंदिर मार्केट, गांधी कॉलोनी मोड शिवपुरी के संचालक हैं आप दीमक का शर्तिया सफाया करते हैं। उनसे धमाका न्यूज के एडिटर चीफ विपिन शुक्ला ने बातचीत की। (सुनिए क्या बोले योगेश राठी जी।)

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें