
#धमाका_न्यूज: माई की नगरी में महिला के साथ आपत्तिजनक परिधान में डांस करने का वीडियो वायरल, दतिया एसपी ने किया दो को निलंबित, ASI संजीव गौड एवं आरक्षक राहुल बौद्ध के विकेट चटके
Datia दतिया। माई की नगरी दतिया में पाप करने का दंड दो पुलिस वालों को मिल गया है। रविवार को नर्तकी के साथ दतिया के पुलिस कर्मियों के वीडियो वायरल हुए थे। आखिर तुम्हे आना है जरा देर लगेगी...खूब नोट तिजोरी में ठूंसे जा रहे थे आज एसपी दतिया ने उन्हें निलंबित कर दिया। जारी आदेश में लिखा दि. 07.09.25 को सोशल मीडिया में कुछ प्रायवेट व्यक्तियों का एक महिला के साथ आपत्तिजनक परिधान में डांस करने का वीडियो वायरल हुआ। उक्त वीडियो में कार्य. सउनि. संजीव गौड एवं आर. 668 राहुल बौद्ध थाना सिविल लाईन दतिया की प्रथम दृष्टया उपस्थिति प्रतीत हो रही है। कार्य सउनि. संजीय गौड़ का उक्त कृत्य आचरण नियमों के विपरीत प्रदर्शित होता है, जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती है। अतः कार्य. सउनि. संजीव गौड़ एवं आर. 668 राहुल बौद्ध थाना सिविल लाईन दतिया की उक्त वीडियो में उपस्थिति आचरण नियमों के विपरीत प्रदर्शित होने से तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर पुलिस लाईन दतिया संबद्ध किया जाता है। निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें