बुधवार को मौसम खराब होने से हैली सेवा भी नहीं चली। अंत में चारों परीक्षार्थियों ने हैरीटेज के मालिक रोहित माथुर से सम्पर्क कर अपनी समस्या बताई । संचालक ने भी उनकी समस्या को सुनते हुए अनुमति दे दी ओर बुधवार को दो पायलटों के साथ सात सीटर हैलीकाप्टर दो पायलटों के साथ मुनस्यारी को उड़ा। हैलीकॉप्टर में पांच परीक्षार्थी ओर दो पायलट रहे । परीक्षार्थियों को मुनस्यारी पहुचाने के बाद हैलीकॉप्टर सवारियां लेकर हल्द्वानी चला गया। गुरुवार को पांचों परीक्षार्थी हल्द्वानी -मुनस्यारी हैली सेवा से ही वापस हल्द्वानी लौटे।
जानिए कितना हुआ खर्च
हैलीकॉप्टर से प्रति यात्री टिकट एक तरफ का 5200 रुपए हैं । प्रति परीक्षार्थी को हल्द्वानी से मुनस्यारी आना जाना 10,400 रुपए पड़ा । सड़क मार्ग वाया अल्मोड़ा होकर हल्द्वानी से मुनस्यारी का किराया प्रति सवारी 1 हजार रुपए और मार्ग बंद होने पर वाया रानीखेत , बागेश्वर से होते हुए 1500 रुपए का किराया है।इस समय मार्ग बंद होने से किराया 15 सौ रुपए चल रहा है। सड़क मार्ग से आवाजाही होने पर प्रति परीक्षार्थाी को 3000 रुपए व्यय करने पड़ते परंतु मार्ग बंद होने के चलते साढ़े तीन गुना अधिक व्यय वहन करना पड़ा है।
September 08, 2025, features four B.Ed students from Rajasthan who chartered a helicopter to reach their exam center in Munsiyari, Uttarakhand, due to road closures caused by floods and landslides. The students, who faced a difficult and lengthy road journey, were able to complete the trip in just 30 minutes by air, with their story and viral selfie highlighting their extreme dedication to their exams

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें