शिवपुरी। शिवपुरी जिले में सोमवार को एक बड़ा मामला सामने आया है जब एक साथ कई युवाओं का भविष्य संकट में पड़ गया। उन्होंने पूरी तैयारी के साथ 17-18 जुलाई 2025 को स्टेनोग्राफी हिन्दी 80WPM की मुख्य परीक्षा दी थी जिसमें सभी छात्रों के परिक्षा परिणाम में उन्हें अनुत्तीर्ण कर दिया गया। ये घटना सामान्य हो सकती थी लेकिन ताज्जुब तब हुआ जब करीब चार निजी आईटीआई के सभी प्रतिभागियों को फेल कर दिया गया है। इस जानकारी के साथ सभी युवाओं के बीच गहरा असंतोष फैल गया। उन्होंने अपनी आईटीआई के संचालक पर चढ़ाई कर डाली। इधर संचालक खुद सन्निपात में थे उन्होंने सरकारी आईटीआई के प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव से शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद प्राचार्य ने संयुक्त संचालक, कौशल विकास क्षेत्रीय कार्यालय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्वालियर को पत्र लिखा है। जिसमें नोडल प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संसथान शिवपुरी जिला शिवपुरी म.प्र. की हैसियत से लिखा कि मुख्य परिक्षा 17-18 जुलाई 2025 स्टेनोग्राफी हिन्दी 80 WPM में सस्थां के सभी छात्रों के परिक्षा परिणाम में अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है जिससे सभी छात्र असंतुष्ट हैं। जिसमे अधिकतर छात्रों के अंक एक जैसे हैं जिससे प्रतित होता है कि कहीं न कहीं परिक्षा परिणाम घोषित करने में अथवा परिक्षा की कॉपियों जांच करने में संबंधित के द्वारा त्रुटि हुई है जिससे छात्र छात्राएं अनुत्तीर्ण हुए हैं। तथा छात्रों के अनुसार परिक्षा प्रश्न पत्र सही एवं अच्छे गये हैं। जबकि छात्रों के अनुसार जो परिक्षा परिणाम आया है वह गलत एवं त्रुटिपूर्ण है अतः छात्रों के भविष्य को देखते हुए मुख्य परिक्षा 17-18 जुलाई 2025 स्टेनोग्राफी हिन्दी 80 WPM की उत्तर पुस्तिकाएं पुनः जांच करा कर परिक्षा परिणाम पुनः घोषित करें। छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए छात्र हित में परिक्षा परिणाम पुनः घोषित करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें