Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: तकनीकी अतिथि विद्वानों ने भोपाल में किया आंदोलन

सोमवार, 15 सितंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
*12 माह फिक्स वेतनमान एवं 65 वर्ष स्थायित्व एवं fall - out अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति के लिए तकनीकी अतिथि विद्वानों ने भोपाल में किया आंदोलन
भोपाल। पॉलिटेक्निक अतिथि विद्वान संघ के अध्यक्ष ऋषभ पस्टारिया ने बताया कि वर्तमान में तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं के लिए संपूर्ण 12 माह वेतनमान, प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं अन्य सभी लाभ उच्च शिक्षा विभाग के समान दिए जाने के लिए, तकनीकी शिक्षा मंत्री मा. इंदर सिंह परमार जी द्वारा वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को आगामी कार्यवाही पूर्ण करने हेतु नॉटशीट लिखी गई है। जिसके लिए कार्यरत समस्त अतिथि व्याख्याता (विद्वान) माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करते है। प्रदेश महासचिव देवीदीन अहिरवार ने बताया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा आज दिनांक तक माननीय मंत्री जी द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव पर कार्यवाही कर 12 माह फिक्स वेतनमान, स्थायित्व, मातृत्व अवकाश एवं फॉलेन आउट अतिथि व्याख्याताओं का भविष्य सुरक्षित कर आदेश जारी नहीं किया है। इसलिए आज सभी अतिथि व्याख्याता सरकार को चेतावनी देते हुए भोपाल के शाहजनी पार्क में लामबंद होकर सांकेतिक रूप से 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे है वहीं कार्य. अध्यक्ष रविकांत खटीक ने पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं की मुख्य मांगों की जानकारी देते हुए कहा यह अभी हमारा 1 दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन है।
यदि सरकार ने हमारी मांगे नहीं तो भविष्य में प्रदेश के शास. 5 इंजीनियरिंग और 69 पॉलीटेक्निक कॉलेज में पूर्ण रूप से कलमबंद हड़ताल, आमरण अनशन, परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य का वहिष्कार किया जाएगा। जिसकी शासन प्रशासन की पूर्ण जिम्मेदारी होगी।
मुख्य मांगे इस प्रकार है
1. कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं के पद को रिक्त न मानकर, उसी पद पर नियमित किया जावे। एवं नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण न होने तक अन्य राज्यों की तरह 65 वर्ष तक भविष्य सुरक्षित किया जावे। 
2. कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं को 11 माह के स्थान पर 12 माह वेतनमान का भुगतान AICTE नियमानुसार रु 57700 किया जावे। एवं शास. राष्ट्रीय/राजकीय/लोकल अवकाश के दिनों में न दिए जाने वाले भुगतान की स्वीकृति दी जावे।
3. ट्रांसफर / प्रतिनियुक्ति / संविलियन से आने वाले नियमित व्याख्याता जिस स्थान से ट्रांसफर लेकर आया है, अतिथि व्याख्याता को फॉलेन आउट न मानकर, नियमित व्याख्याता के स्थान पर पदस्थ किया जावे। उच्च शिक्षा विभाग की तरह Fall - Out अतिथि व्याख्याताओं को एकीकृत पोर्टल प्रणाली में चयन हेतु वरीयता देते हुए अंदर लिया जावे।
4. 400रु एवं 1000 रु प्रति लेक्चर पर कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं को 05.10.2023 के आदेश अनुसार लाभ दिया जावे।
5. कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं की जानकारी नियुक्ति दिनांक के साथ, संकाय/ब्रांच- वार डीटीई पोर्टल पर प्रदर्शित की जावे। ये जानकारी इंजी. दिनेश कुमार सचिव पॉलीटेक्निक अतिथि विद्वान (व्याख्याता) संघ ने दी।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129