Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_अच्छी_खबर: तृतीय मध्य प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का भव्य आयोजन शिव रिसोर्ट में (टोंगरा रोड) 19 सितंबर से 21 सितंबर तक होगा, शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के 48 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हो रहा तृतीय मध्य प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का भव्य आयोजन, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को किया आमंत्रित

रविवार, 14 सितंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है जब शिवपुरी में प्रदेश भर के नामी गिरामी टेबिल टेनिस खिलाड़ी "तृतीय मध्य प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप" में शामिल होने शिवपुरी पहुंच रहे हैं। विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतियोगिता में मुकाबला करेंगे।
दरअसल ये भव्य आयोजन "शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के 48 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नगर के टोंगरा  रोड पर स्थित "शिव रिसॉर्ट" में होने जा रहा है। इस तृतीय मध्य प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का भव्य आयोजन शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा शिव रिसोर्ट में 19 सितंबर से 21 सितंबर तक किया जा रहा है जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।दिल्ली जाकर किया सिंधिया को आमंत्रित
खास बात ये है कि इस आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए स्थानीय सांसद और देश के दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आमंत्रित किया गया है। जिन्होंने आयोजन के लिए समय देने की बात कही है। सिंधिया जी का आयोजन में आगमन प्रदेश के कई जिलों से शिवपुरी आ रहे सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं होगा। 
 शिव रिसोर्ट के शानदार भव्य हाल में स्टैग कंपनी की अंतरराष्ट्रीय स्तर की 8 टेबलों पर यह मैच खेले जाएंगे
* शिवपुरी टेबिल टेनिस एसोशिएशन के संस्थापक और कोच सुनील जैन ने मीडिया को बताया कि इस हाल में टेबल व फ्लोर जिस पर राष्ट्रीय वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेली जाती है, इंदौर से 18 तारीख को सुबह आ जाएगी।
* इस बेहद शानदार आयोजन को राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के अनुरूप आयोजित करने के लिए 16 अंपायर जिसमें पांच इंटरनेशनल अंपायर शामिल है।
* चीफ रेफरी व पांच विशेषज्ञों की टीम शिवपुरी में 18 तारीख को पहुंच जाएगी | 
* टूर्नामेंट के मैच 19,20 सितंबर को सुबह 9:00 से रात्रि 8:00 बजे तक खेले जाएंगे।
* 21 सितंबर को सुबह 9:00 से सेमीफाइनल व दोपहर 2:00 बजे फाइनल मैच खेले जाएंगे उसके उपरांत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा।
(आयोजन की जानकारी देते हुए कोच सुनील जैन, व्यवस्थापक मनीष गुप्ता, दिनेश वर्मा)
शिवपुरी आ रहे 250 खिलाड़ी
शिवपुरी जिले के लिए गर्व की बात है कि पिछले माह भोपाल में आयोजित द्वितीय मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता से भी ज्यादा 250 से अधिक खिलाड़ी भाग लेने के लिए पूरे मध्य प्रदेश से आ रहे हैं।
ऐतिहासिक सफर रहा है एसोशिएशन का
पिछले 48 वर्षों में शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन ने अविश्वसनीय उपलब्धियां को प्राप्त किया है, जो पूरे जिले के खिलाड़ियों के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। जिसका पूरा श्रेय कोच सुनील जैन को जाता है जिनकी पूरी फैमिली इस खेल के लिए समर्पित है। उनकी दोनों बेटियां और बेटे कई बार नेशनल खेल चुके हैं जबकि कई बड़े खिलाड़ियों को पराजित करने का कीर्तिमान बनाया है।
      (सुनिए क्या बोले कोच सुनील जैन)
शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन की 48 वर्ष में विशेष उपलब्धियां :
—·शिवपुरी जिले से 100 से अधिक खिलाड़ी नेशनल खेल चुके हैं।
—·शिवपुरी के खिलाड़ी राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दो बार सेमीफाइनल तक पहुंचने व राष्ट्रीय चैंपियन को एक गेम हराने जैसी दुर्लभ उपलब्धि भी हासिल कर चुके हैं।
—·25 वर्ष पूर्व कोलकाता में आयोजित सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश सीनियर टीम का मैनेजर बनाकर मध्य प्रदेश राष्ट्रीय टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा भेजा गया।
—·आज से 40 वर्ष पूर्व डॉक्टर के.एल अरोरा की सुपुत्री पूजा अरोरा व डॉक्टर एसआर मोघे जी की सुपुत्री प्राची मोघे नेशनल खेलने गई। यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है, पिछले दो वर्षों में 19 खिलाड़ी नेशनल खेल चुके हैं।
—·कुछ सुनील जैन ने बताया कि हमारे परिवार के चार सदस्य 40 से अधिक नेशनल खेल चुके हैं यह सिलसिला अभी भी जारी है।
—·सन 2023 में नक्षत्र रिसोर्ट में आयोजित मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता भी मध्य प्रदेश के टेबल टेनिस इतिहास की सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता मानी गई।
—·शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन को पांच बार मध्य प्रदेश राज्य की सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस एसोसिएशन चुना गया है। 
_नगर के लोगों, सामाजिक संस्थाओं और स्कूलों के संचालकों से अपील है कि शिवपुरी में होने जा रहे इस महाकुंभ में किसी न किसी तरह से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें जिससे स्थानीय टीम, खिलाड़ी और आयोजकों का होंसला बढ़ सकेगा।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129