
#धमाका_बड़ी_खबर: शहर के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास अभी अभी एक कार में लोहे के सरिए विंड स्क्रीन का ग्लास तोड़ते हुए कार में घुसे, कार सवार युवक युवती बाल बाल बचे
शिवपुरी। शहर के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास अभी अभी एक कार में लोहे के सरिए विंड स्क्रीन का ग्लास तोड़ते हुए कार में घुस गए। गनीमत रही कि कार में सवार युवक युवती बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कि आगे एक ट्रेक्टर चल रहा था जिसकी ट्रॉली में भवन निर्माण के लिए रेत और सीमेंट के साथ सरिए भी रखे थे। उस ट्रॉली के ठीक पीछे एक कार चल रही थी जिसमें ट्रॉली के सरिए जा घुसे। लोगों का अनुमान है कि या तो ट्रॉली अचानक रुक गई या कार सवार को सरिए दिखाई नहीं दिए और वो जब ट्रॉली के पास पहुंचा तो विंड स्क्रीन का ग्लास तोड़ते हुए सरिए कार में जा घुसे। बाद में युवक युवती कार मौके पर खड़ी छोड़कर चले गए है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें