
#धमाका_न्यूज: नपा में लाखों के घोटाले के आरोपी ठेकदार अर्पित शर्मा को भेजा जेल
शिवपुरी। नपा में मिट्टी, गिट्टी कत्ल डाले बिना लाखों का भुगतान लेने के आरोपी ठेकेदार अर्पित शर्मा को कोर्ट से आज जेल भेज दिया गया है। माननीय न्यायालय ने 25 सितंबर तक जे आर पर अर्पित को जेल भेजा है। इसके पहले उसे पुलिस ने रिमांड पर लिया था और पूछताछ में उसे नगर के कुछ इलाकों में लेकर गई थी जहां सामग्री डाले जाने के नाम पर राशि का भुगतान लेने के गंभीर आरोप लगे। जिसके बाद केस दर्ज किया गया था। फिर फरार होने के चलते इनाम घोषित किया गया। बाद में अर्पित ने कोर्ट में सरेंडर किया और पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आज उसे जे आर पर जेल भेजा गया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें