#धमाका_न्यूज: सतनवाडा वन क्षेत्र डोंगरी इलाके से खैर का परिवहन करते तीन आरोपी मय माल के गिरफ्तार, रेंजर सिकरवार ने कहा, “ख़ैर काटने वालों की अब खैर नहीं“
शिवपुरी। परिक्षेत्र सतनवाड़ा (डोंगरी) वन क्षेत्र से खैर की अवैध कटाई करते मिले आरोपियों को वन टीम ने दबोच लिया। रेंजर माधव सिकरवार ने बताया कि उक्त माफिया को खैर की लकड़ी का परिवहन करते हुए 3 दुपहिया वाहन सहित पकड़े गए हैं जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए माल ज़ब्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें